aber अबेर न्यूज। कुछ दिनों पहले खबर आ रही खबर आ रही थी कि उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर कुछ लोगों को पहली डोज कोवैक्सीन की और दूसरी डोज कोव...
aber अबेर न्यूज। कुछ दिनों पहले खबर आ रही खबर आ रही थी कि उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर कुछ लोगों को पहली डोज कोवैक्सीन की और दूसरी डोज कोविशील्ड की लगा दी गई. इससे लोगों में काफी डर की स्थिति उत्पन्न हो गई है. अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस पर सफाई आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में अलग टीका दिया जाता है तो उसके उल्लेखनीय दुष्प्रभाव होने की कोई आशंका नहीं है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि हमारा प्रोटोकॉल क्लीयर है कि एक ही वैक्सीन की दोनों खुराक दी जानी चाहिए।
ये भी पढ़े...
कोरोना की वजह से ज्यादा खिलाड़ी हो सकते हैं आईपीएल से बाहर, इन टीमों को होगा भारी नुकसान...
वीके पॉल ने कहा कि उत्तर प्रदेश से जो मामले आए हैं, उन मामलों की जांच होनी चाहिए. अगर ऐसा कहीं हुआ है तो घबराने वाली कोई बात नहीं है. उन्होंने विदेशों से वैक्सीन के आयात के बारे में सवाल पूछने पर कहा कि अमेरिकी कंपनी फाइजर के साथ केंद्र सरकार बात कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने अगले महीने वैक्सीन की निश्चित मात्रा उपलब्ध रहने की बात कही है।
उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कमी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना की जांच कई गुना बढ़ाई गई है. पिछले तीन सप्ताह से देश में साप्ताहिक संक्रमण दर में गिरावट देखी जा रही है. पिछले हफ्ते से देश के 24 राज्यों में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है।
No comments