aber news नई दिल्ली. कोरोना के बीच अब ब्लैक फंगस महामारी भी अपना कहर बरपा रही है। अब तक ब्लैक फंगस के कई राज्यों में अधिकतर मामले सामने आ रह...
aber news नई दिल्ली. कोरोना के बीच अब ब्लैक फंगस महामारी भी अपना कहर बरपा रही है। अब तक ब्लैक फंगस के कई राज्यों में अधिकतर मामले सामने आ रहे हैं। वहीं राजस्थान में तो ब्लैक फंगस महामारी तक घोषित कर दी गई है। कोरोना के साथ ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामलों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र के जरिए जल्द से जल्द ब्लैक फंगस महामारी पर काबू पाने के लिए जल्द एक्शन लेने का निवेदन किया है। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकारों को इसे महामारी घोषित करने को कहा है। इसी के साथ उन्होंने ब्लैक फंगस की दवा की बाजार में कमी का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत स्कीम में ब्लैक फंगस शामिल नही है। मैं पीएम मोदी से यह निवेदन करती हूं कि इस महामारी को रोकने के लिए जल्द से जल्द बड़ा एक्शन लें।
No comments