Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

1 घंटे में ही खत्म हो गई वैक्सीन, लोग नाराज होकर लौटे

Covid 19 Vaccination For 18- 45 Age Group Is Open From Today In Raipur Bilaspur aber अबेर न्यूज रायपुर । टीकाकरण के लिए 8 केंद्र बनाए गए, पर...

Covid 19 Vaccination For 18- 45 Age Group Is Open From Today In Raipur Bilaspur


aber अबेर न्यूज रायपुर । टीकाकरण के लिए 8 केंद्र बनाए गए, पर हर केंद्र पर सिर्फ 600 वैक्सीन की आपूर्ति, अंत्योदय ही नहीं बल्कि BPL और APL राशन कार्डधारकों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों में रजिस्ट्रेशन करवाकर टीके लगवा सकते हैं। रायपुर जिले में अभी इसके लिए 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शहर में 3 जगहों पर टीके लगेंगे। इसके साथ ही 45 साल से ऊपर के लोगों को पुराने टीकाकरण केंद्रों में पहले की तरह ही टीके लगते रहेंगे। हालांकि हर केंद्र में सिर्फ 600 वैक्सीन की आपूर्ति ही की गई है। ऐसे में लोग निराश होकर घर लौट रहे हैं।
इन केंद्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन, दिखाना होगा मान्य दस्तावेज
रायपुर में सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, BTI परिसर, अभ्यास पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला शंकरनगर, बिरगांव निगम में अडवानी आलिकान स्कूल में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए अंत्योदय और BPL को अपने राशन कार्ड के साथ ही एक शासकीय पहचान पत्र दिखाना होगा। वहीं APL परिवारों के सदस्य आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य कोई मान्य शासकीय दस्तावेज दिखा सकते हैं।

बिलासपुर । BPL, APL और अंत्योदय कार्डधारकों के लिए अलग-अलग केंद्र
बिलासपुर में 18+ के टीकाकरण के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें BPL, APL और अंत्योदय परिवारों के लिए अलग-अलग केंद्र हैं। BPL परिवारों के लिए सरकंडा के नूतन चौक स्थित कन्या हाई स्कूल में टीका लगाया जाएगा। वहीं अंत्योदय कार्डधारियों को टीका पहले की तरह देवकीनंदन स्कूल में ही लग रहा है। APL के टीकाकरण के लिए शहर में 3 केंद्र बर्जेश हायर सेकेंडरी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेमूनगर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिफरा में बनाया गया है।

3.5 लाख डोज कोविशील्ड वैक्सीन आज आएगी
18 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र वालों के लिए शनिवार को 3.5 लाख डोज वैक्सीन आएगी। यह वैक्सीन कोविशील्ड की होगी। सुबह मुंबई से आने वाली फ्लाइट में वैक्सीन आएगी। अभी जिलों के स्टोर में 1.04 लाख वैक्सीन है।

एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने कहा था- वैक्सीनेशन शुरू करे सरकार
एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने साफ कर दिया था कि सरकार वैक्सीनेशन पर रोक नहीं लगा सकती है। कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। आदेश दिया कि सभी वर्ग को 33% के हिसाब से सामान रूप से वैक्सीन लगाई जाए। इससे पहले कोर्ट ने सरकार से दो दिन में स्पष्ट पॉलिसी बनाने को कहा था। राज्य सरकार ने 18+ के वैक्सीनेशन में अंत्योदय कार्डधारकों को प्राथमिकता दी थी। इसके खिलाफ अमित जोगी सहित अन्य ने जनहित याचिका दायर की।


No comments