aber news गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति कमार परिवार के लिए शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाकर उनके विकास हेत...
aber news गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति कमार परिवार के लिए शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाकर उनके विकास हेतु कार्य किया जा रहा है। मामला गरियाबंद तहसील के दर्रीपारा ग्राम का है, जहां ग्राम में ही निवासरत कमार परिवार जिसमे चैतराम कमार,उसकी पत्नी समारी बाई और उनका दो वर्ष का बच्चा जिस मकान में रहते थे वह मकान जल गया था जिसके कारण उक्त कमार परिवार के लिए समस्या उत्पन्न हो गई थी। ऐसे समय मे जिला कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। एस.डी.एम(राजस्व) गरियाबंद श्री भूपेंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में तहसीलदार गरियाबंद श्री ओमप्रकाश वर्मा ने प्रावधानों के अनुसार राहत राशि 14,800(चौदह हजार आठ सौ रुपये) स्वीकृत किया । जिसे आज नायब तहसीलदार गरियाबंद श्री वसीम सिद्दीकी द्वारा परिवार के मुखिया श्री चैतराम कमार को राशि रु 14,800 नगद भुगतान किया गया। श्री चैतराम कमार ने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा जल्द से जल्द उनके द्वारा मकान निर्माण कराने की बात कही।
No comments