Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

आधार कार्ड गुम हो जाने पर सिर्फ एक SMS से करें लॉक, जानें पूरा प्रोसेस

Aber अबेर न्यूज़। आधार कार्ड अब आम और खास आदमी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है।  आधार कार्ड की ​अहमियत आप सभी जानते हैं और आज के समय में य...


Aber अबेर न्यूज़। आधार कार्ड अब आम और खास आदमी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। 
आधार कार्ड की ​अहमियत आप सभी जानते हैं और आज के समय में ये सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर सिम कार्ड खरीदने तक हर छोटी-बड़ी जगह आधार ही मांगा जाता है। जहां भी पहचान पत्र की बात आती है हम आधार कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आधार कार्ड कहीं खो जाए या गुम हो जाए तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। क्योंकि किसी गलत व्यक्ति के हाथ में आने पर आपका डाटा लीक होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में आधार के खो जाने पर सबसे पहले इसे ब्लॉक करवा दें और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं और यहां हम इसका सिंपल सा प्रोसेस बता रहे हैं। 
बता दें कि एक बार आधार कार्ड लॉक हो जाने के बाद हैकसर्स आपकी अनुमति के बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं कर सकते। आपका डाटा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। आधार को लॉक व अनलॉक करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है। ऐसे कर सकते हैं आधार को लॉक.....

- आधार कार्ड खो जाने पर इसके डाटा की सेफ्टी के लिए सबसे पहले इसे लॉक कर दें। इसके लिए आपको 1947 पर GETOTP लिखकर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद धारक के फोन पर OTP आएगा।

- इस OTP को 'LOCKUID आधार नंबर' लिखकर​ फिर से 1947 पर मैसेज करें। ये मैसेज भेजने के बाद आपका आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा। 
 आधार नंबर को लॉक करने के बाद आप बाद में इसे अनलॉक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से GETOTP आधार नंबर लिखकर 1947 पर भेजना होगा। जिसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।

- इसके बाद UNLOCKUID आधार नंबर और ओटीपी लिखने के बाद आपको फिर से 1947 पर एक मैसेज भेजना होगा। बस, इतना करते ही आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।

No comments