Aber अबेरन्यूज़ ।कोरोना महामारी को लेकर नाइट कर्फ्यू व वीकेंड लॉकडाउन के बाद फल-सब्जियों की कालाबाजारी पर अफसरों की नींद टूट गई है। जिला मंडी...
Aber अबेरन्यूज़ ।कोरोना महामारी को लेकर नाइट कर्फ्यू व वीकेंड लॉकडाउन के बाद फल-सब्जियों की कालाबाजारी पर अफसरों की नींद टूट गई है। जिला मंडी अफसर की तरफ से अब फल-सब्जी के रेट तय करने शुरू कर दिए हैं। रेहड़ी पर बेचने वाला व्यक्ति इससे अधिक रेट पर बिक्री नहीं कर सकेगा। अगर ज्यादा पर बिक्री की तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला मंडी अफसर मुकेश कैले के मुताबिक रोजाना इस संबंध में रेट तय कर जारी किए जाएंगे। ज्यादा रुपए वसूलने पर उनसे मोबाइल नंबर 9463639586 पर शिकायत की जा सकती है।
No comments