aber news . कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण को लेकर बड़ी घोषणा की है. सीएम योगी आ...
aber news . कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण को लेकर बड़ी घोषणा की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले राज्य के सभी पात्र लोगों को टीका लगवाया जाए.
बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी का दौरान करने आए थे. मेडिकल यूनिवर्सिटी का भ्रमण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही।
दरअसल, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिर्वसिटी के कोविड-19 अस्पताल तथा इमर्जेंसी व्यवस्थाओं का जायया लेने सैफई पहुंचे थे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और विश्वविद्यालय के इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर में मरीजों एवं उनके परिजनों से बात भी की. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी की चिकित्सा व्यवस्था की सरहाना की. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की भी एक अहम बैठक ली।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले जो लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे थे अब खुद भी लगवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग अब वैक्सीन के समर्थन में आ गए हैं. यह सुरक्षाकवच है. निश्चित रूप से वैक्सीन सभी को लगवानी चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले प्रदेश के हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगवाना सरकार का लक्ष्य है।
प्रदेश में वैक्सिनेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हेल्थवर्कर और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पा लिया है. केंद्र सरकार के सहयोग से पैतालीस वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार के खर्चे पर 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम किया जा रहा है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
No comments