Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

जल विभाग के चेयरमैन को मजबूरी में बोलना पढ़ रहा है। कि कांग्रेस पार्षद एक है। यह सिर्फ भाजपा में हो सकता है : शिव वर्मा

aber news राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने जल विभाग के चेयरमैन के बयान पर प्रतिक्रिया ...


aber news राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने जल विभाग के चेयरमैन के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चेयरमैन को प्रमाणित करना पड़ रहा है। कि कांग्रेस पार्षद एक है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में महापौर के कामकाज से नाराज बहुत से कांग्रेस पार्षद महापौर से अलग है। जिससे एक करने की जिम्मेदारी महापौर ने जल विभाग के चेयरमैन को दिया है। जहां तक लाइट खरीदी का मामला जल व बिजली विभाग के चेयरमैन को कुछ नहीं मालूम और अभी तक कांग्रेस के 5 पार्षदों ने ही लाइट खरीदी के लिए पत्र व्यवहार किया है। जबकि सभी पार्षदों ने वार्डों में बहुत से नए खंभे लगने के कारण उस पर लाइट व्यवस्था हो इस बात का चिंता सब ने किया। और जब पार्षद निधि से लाइट खरीदी करना है। तो ठेकेदार कौन है, यह सभी पार्षद ने जानना चाहा क्योंकि पिछले बार सुखा राशन खरीदी में पार्षदों ने धोखा खाया इसलिए लाइट खरीदी ठंडे बस्ते में चले गए उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षदों पर आरोप लगाने के बजाय पहले चेयरमैन सच्चाई जान ले भाजपा हमेशा लोकहित में कार्य करती है।

उन्होंने कहा कि आखिर मैं महापौर लाइट खरीदने के लिए इतना सक्रिय क्यों है। अगर महापौर को शहर की चिंता है । तो अपनी महापौर निधि से सभी वालों के लिए 20, 20 लाइट सेट उपलब्ध कराएं महापौर अपनी निधि से लाइट किस कांटेक्ट रेट पर खरीदी करें उनका विवेक उनके ऊपर है। तथा सभी पार्षद चाहते हैं कि महापौर निधि से ही सभी वादों को लाइट उपलब्ध हो वर्मा ने कहा कि भाजपा पार्षद हमेशा शहर विकास के लिए तत्पर है। तथा विकास के मुद्दे पर साथ खड़े हैं। परंतु बड़ा दुर्भाग्य है कि पार्षद के डेढ़ साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार से वार्ड के विकास के लिए ₹1 भी अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। वर्मा ने जल एवं बिजली विभाग केप चेयरमैन से नम्र पूर्वक अनुरोध  है कि आप भी शहर के चिंता करते हुए महापौर निधि से सभी पार्षदो के वार्ड के लिए 20, 20 लाइट सेट उपलब्ध करवाएं महापौर आपके बातों को इनकार नहीं कर पाएगा।


   

No comments