अबेरन्यूज़ रायपुर । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि किसानहित में शानदार काम करने वाली भूपेश बघेल सरकार...
अबेरन्यूज़ रायपुर । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि किसानहित में शानदार काम करने वाली भूपेश बघेल सरकार पर किसानों के साथ अन्याय और छल करने का बृजमोहन अग्रवाल का आरोप पूरी तरीके से झूठा और निराधार , सिर्फ उनकी और भाजपा की खीझ को प्रदर्शित करता है ।शपथ लेने तीन घण्टे भीतर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में निर्णय लेना शुरू कर दिया था।किसानों का कर्ज माफ किया।किसानों से छल और अन्याय भाजपा की फितरत कांग्रेस ने हमेशा किसान हित में काम किया है और भाजपा ने किसानों से धोखाधड़ी की है।भाजपा ने ₹300 बोनस 5 साल तक, ₹2100 समर्थन मूल्य में धान की खरीद , ₹270 बोनस, 5 हॉर्स पावर किसान के पंप की बिजली माफ जैसे अनेक वादे किए जिन्हें भाजपा ने कभी पूरा नहीं किया।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को अभी भी याद है कि भाजपा ने बहुत पहले भाजपा का कहना था हर किसान का कर्जा माफ कहा था और नहीं किया जबकि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी का वादा बखूबी निभाया है
बृजमोहन अग्रवाल 25 सौ रुपए की बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रखते हैं क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल की ही पार्टी भाजपा की केंद्र सरकार ने ₹25 00समर्थन मूल्य देने पर रोक लगाने का काम किया है और उस समय बृजमोहन अग्रवाल के मुंह से किसानों के समर्थन में कभी एक शब्द भी नहीं फूटा और आज बृजमोहन इस पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं इसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ के किसान और छत्तीसगढ़ के लोग कभी माफ नहीं करेंगे।
No comments