Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

नकारात्मकता से मुक्ति के लिए सेल्फी विद जगत माता गौमाता अभियान

सकारात्मकता के सृजन के लिए प्रेरक पहल aber अबेर न्यूज़ रायपुर। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव  समिति   रायपुर की ओर से जीव दया महा प्रकल्प ...

सकारात्मकता के सृजन के लिए प्रेरक पहल

aber अबेर न्यूज़ रायपुर। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव  समिति   रायपुर की ओर से जीव दया महा प्रकल्प के अंतर्गत सेल्फी विद जगत माता गौमाता महा अभियान की शुरुआत की जा रही है जिससे कोरोना लॉक डाऊन में सकारात्मक विचारों का प्रवाह होगा व नकारात्मक दूर होगी । भगवान महावीर जन्मकल्याणक  महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर  महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि इस महा अभियान में शामिल होने के लिए सहृदयी जनों को घुमंतू या पालतू गौमाता को रोटी-गुड़ हाथ से खिलाते हुए गौ माता के साथ अपनी सेल्फी लेनी होगी. साथ ही फल, सब्जी-भाजी या उनके छिलके किसी भी धातु के पात्र में रखकर गौमाता को खिलाते हुए दूसरी सेल्फी लें. ध्यान रहे कि पात्र प्लास्टिक का ना हो. समिति के मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा व कमल भंसाली ने कहा कि इसके अलावा सुसज्जित होकर फोटो शूट करें, छोटा बच्चा हो तो कृष्ण जैसा तैयार कर फोटो खिंचवा सकते हैं. इस कार्य को करते हुए सभी को बाहरी इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग व मॉस्क पहनने के नियम का अनिवार्यत: पालन करना होगा. यदि घर के दरवाजे पर हों तो ही मॉस्क हटाकर तस्वीर खिंचवाई जा सकती है. यदि गौमाता सौम्य हो और पूर्ण विश्वास आ गया हो तो गौमाता को पुष्पमाला व तिलक लगाकर भी फोटो शूट की जा सकती है.कोषाध्यक्ष सुशील कोचर ने कहा कि यदि रायपुर से बाहर की फोटो हो तो साथ में स्थान का उल्लेख भी अवश्य करें. विदेश में रह रहे हैं तो अपने परिचित को भी इस अभियान में शामिल होने प्रेरित करें. अभियान के संयोजक अमर बरलोटा व महावीर कोचर ने कहा है कि वैश्विक महामारी के नियंत्रण में पूरा तंत्र सफल नहीं हो पा रहा है, ऐसे हालात में हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास बताया गया है. यह अवश्य संभव है कि गौमाता के आशीर्वाद से कोरोना महामारी से मुक्ति प्राप्त होगी.अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने कहा कि अभियान से प्रेरित जन इससे संबंधित संदेश किसी भी जाति, धर्म के लोगों को भेज सकते हैं. अभियान में शामिल होने के बाद सेवा कार्य करते हुए किसी भी सूरत में जोखिम अपने हाथ में ना लें. गौ माता की उक्त विधि से सेवा करते हुए अपनी सेल्फी व फोटोग्राफ्स अमर बरलोटा  के वाट्सएप नंबर 9300146053 पर अथवा महावीर कोचर सेल नंबर 8889063888 पर प्रेषित किए जा सकते हैं। 

कुंथुनाथ जैन मंदिर का सेवा कार्य
भगवान महावीर जन्मकल्याणक के निमित्ते श्री कुंथुनाथ जैन मंदिर, द्वारा रोज शाम गरम रोटी, सब्जी की व्यवस्था दिनांक23 अप्रैल से कर  विभिन्न स्थानों पर घुमन्तु लोगों को दी  जा रही है । गौ माता को हरी भाजी भी दी जा रही है । महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि आज 25 परिवारों को कच्चा राशन दिया गया है उपरोक्त कार्यो में नयन छेड़ा, अमित मैशेरी, रितेश मैशेरी, हितेश मोमाया, नितेश शाह, मिलन मैशेरी, अमित जैन,  भावना शाह , श्वेता लोडाया का सहयोग मिल रहा है ।

No comments