भुपेश सरकार शराबबंदी के मीले दूसरे मौके को भी ठुकराने जा रही है Aber अबेर न्यूज़ रायपुर। आम आदमी पार्टी प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान ने क...
Aber अबेर न्यूज़ रायपुर। आम आदमी पार्टी प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान ने कहा आज पूरा प्रदेश वैक्सीन की कमी से दो चार हो रहा है और सरकार द्वारा शराब की होम डिलीवरी करने की योजना बना रही है जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका हम विरोध करते है ।
अज़ीम खान ने राज्य सरकार के शराब के होम डिलीवरी के फैसले का विरोध करते हुऐ कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का आज दूसरा मौका है जिसे भुपेश सरकार नही कर रही है, आज प्रदेश के युवाओं को शराब की नहीं बल्कि वैक्सीन की जरूरत है, सरकार को वैक्सीन घर घर तक पहुँचानी चाहिए जबकि सरकार प्रदेश में घर घर तक शराब पहुँचाने का प्लान तैयार कर रही है ये शर्मनाक है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगो के लिए टीकाकरण ( कोविड-19 वैक्सीनेशन ) शुरू किया है, शुरूआत में वैक्सीन की कम मात्रा के कारण सिर्फ अंत्योदय राशन कार्ड धारियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाया था पर यह सरकार की विफलता थी क्योंकि कोरोना किसी की गरीबी या अमीरी देखकर नहीं आती, इस मामले पर माननीय हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार द्वारा टीकाकरण बंद किया गया, फिर माननीय हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुनः राशनकार्ड के आधार पर टीकाकरण शुरू किया गया है । हम आंकड़े की बात करें तो प्रदेश में लगभग 1करोड़ 30 लाख, 18 से 44 वर्ष के लोग है जिन्हें टीका लगाना है, पर राज्य सरकार को अभी तक 1 लाख 3 हजार के आसपास वैक्सीन आयी थी जिसमे 7 मई तक मात्र 42 हजार लोगो को पहला टीका लगाया गया है।
टीकाकरण की इतनी धीमी रफ्तार का मुख्य कारण पर्याप्त मात्रा में टीके का नहीं होना है जिसमे केंद्र और राज्य सरकार दोनों बराबर दोषी है जहाँ राज्य सरकार ने पर्याप्त वैक्सीन का ऑर्डर नहीं दिया है वहीं केंद्र ने बिना तैयारी के 1 मई से पूरे देश में वैक्सीनेशन शुरू कर दी जबकि केंद्र सरकार को पहले ही वैक्सीन के पूरे डोज की व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी ।
प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को एक दूसरे के साथ राजनीति न करते हुए उचित तालमेल के साथ काम कर प्रदेश के युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहिए ताकि जल्द ही सब को वैक्सीन लगाया जा सके और इस कोरोना महामारी से लोगो की जान बचायी जा सके । पर यहाँ तो प्रदेश सरकार को सिर्फ अपनी जेब भरने की चिंता है जहाँ कोरोना पूरे प्रदेश में लोगों का रोजगार छीन गया है सारे काम धंधे लगभग बंद है वहाँ सरकार के लोग निजी लाभ के लिए शराब का धंधा चमकाना चाह रहे है ये पूर्णतः गलत है आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है सरकार को शराब की होम डिलीवरी का अपना फैसला वापस लेना चाहिए और प्रदेश की जनता को कोरोना से कैसे बचाया जाए सभी लोगो को कैसे टीका ( वैक्सीन ) लगाया जाए इस पर ध्यान देना चाहिए ।
अज़ीम खान ने कहा इसी प्रकार 2020 में भी जब पूरी तरह से लंबे समय तक लॉकड़ौन किया गया था तब यह देखा गया था कि लोगो मे शराब की आदत न के बराबर रह गई थी उस वक़्त ही सरकार को अपने किये वायदे के अनुसार शराबबंदी लागू कर देने का एक अच्छा अवसर था परंतु भुपेश सरकार ने प्रदेश की जनता को होम डिलीवरी के माध्यम से शराब पिलानी शुरू की थी जिसका तब भी आम आदमी पार्टी ने विरोध किया था ।आज जब दुबारा लगभग 1 माह से प्रदेश में लोकड़ौन है और शराब दुकान भी बंद है ऐसे में फिर सरकार का पूर्ण शराबबंदी लागू करने की जगह होम डिलीवरी की योजना पर काम करना भुपेश सरकार की शराबबंदी के वायदे को झूठा साबित करता है ।
यही मौका है प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का व सरकार को शराबबंदी लागू करनी चाहिए।
No comments