abrr अबेर न्यूज। सनातन स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में कुछ जानवरों को देखना शुभ माना जाता है. वहीं कुछ जानवर ऐसे भी हैं जिन्हें देखना अश...
abrr अबेर न्यूज। सनातन स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में कुछ जानवरों को देखना शुभ माना जाता है. वहीं कुछ जानवर ऐसे भी हैं जिन्हें देखना अशुभ माना जाता है. आज हम आपको बताएंगे आपको कि कैसा होता है सपने में जानवर देखना।
यदि आप सपने में कुत्ते को देखते हैं तो यह सपना एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है.इस सपने के मुताबिक आने वाले समय में आपको किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. इसलिए सपने में कुत्ता देखना बहुत शुभ माना जाता है।
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में सांप को देखना शुभ माना जाता है. इस सपने से आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होता है. इसी के साथ वक्त के साथ मान-सम्मान की प्राप्ति भी होती है।
सपने में यदि आप ने एक बकरी को देखा है तो ये सपना भी अच्छा माना जाता है. जिसके मुताबिक जीवन में आनंद की प्राप्ति होती है. इसलिए सपने में बकरी देखना एक अच्छा और शुभ माना जाता है।
अगर आप सपने में हिरन देखते हैं तो इसे भी स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अच्छा माना जाता है. इस सपने को देखने पर आप किसी लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो आपकी यह यात्रा सुखद होगी और इससे आपका लाभ भी मिलेगा।
अगर आपने सपने में बैल देखा है तो ये सपना भी शुभ माना जाता है. ये सपना आपकी संपन्नता की ओर इशारा करता . ऐसा सपना देखना संपन्नता में बढ़ोत्तरी के रास्ते खुलेंगे।
अगर आप सपने में भालू को देखते हैं तो ये सपना काफी शुभ माना जाता है. इस सपने के मुताबिक आपको आने वाले समय में कोई खुशखबरी मिल सकती है. जिसका आपको काफी समय से इंतजार भी था।
No comments