जगदलपुर। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे लोगों की जेब पर जरूर असर पड़ेगा। खास बात यह रही कि छ...
जगदलपुर। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे लोगों की जेब पर जरूर असर पड़ेगा। खास बात यह रही कि छत्तीसगढ़ में एक जिले में पेट्रोल ने शतक जमा दिया है। जी हां पहले ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को इससे राहम मिलती नहीं दिख रही है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पेट्रोल की कीमत ने शतक लगा दिया है। वहीं, डीजल भी मात्र तीन कदम दूर है। यहां स्पीड क्वालिटी का पेट्रोल 100.74 रुपये प्रतिलीटर, जबकि साधारण पेट्रोल 97.37 रुपये और डीजल 97.05 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है। साधारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में मात्र 31 पैसे का अंतर था।
इंडियन आयल के पुलिस पेट्रोल (सरकारी) पर स्पीड पेट्रोल की दर प्रतिलीटर 100.74 रुपये थी। धरमपुरा रोड स्थित भारत पेट्रोलियम के मां दंतेश्वरी फ्यूल (पेट्रोल पंप) में स्पीड पेट्रोल 100.29, रुपये प्रतिलीटर की दर से बेचा गया। पिछले तीन माह में केवल पांच राज्यों बंगाल, असम, तमिलनाडू, पांडुचेरी और केरल के विधानसभा चुनाव के दौरान ही पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बढ़ी या कुछ पैसों की ही मामूली बढ़त दर्ज की गई थी।
No comments