हरिद्वार। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर तो पड़ गई है पर अभी भी कुछ राज्यों में हजारों संक्रमित रोज मिल रहे हैं। ऐसे में देश की सबसे पवित्र यात...
हरिद्वार। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर तो पड़ गई है पर अभी भी कुछ राज्यों में हजारों संक्रमित रोज मिल रहे हैं। ऐसे में देश की सबसे पवित्र यात्राओं में एक चार धाम यात्रा पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 3 जिलों (चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी) के लोगों के लिए चार धाम यात्रा खोलने के अपने आदेश को स्थगित कर दिया है. कृषि मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने का कहना है कि 'चार धाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. 16 जून के बाद ही राज्य सरकार यात्रा खोलने पर फिर से विचार करेगी। इसी के ही साथ सरकार ने राज्य में कोविड कफ्र्यू को 22 जून की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से दी गई जानकारी में पहले कहा गया था कि स्थानीय लोगों को अपने-अपने जिलों में धाम के दर्शन करने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगी, लेकिन अब सरकार ने इस आदेश को भी स्थगित कर दिया है.
No comments