Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कार में कोविड-19 इमरजेंसी लिख करता था गांजा तस्करी, एक करोड़ का गांजा जब्त

  तखतपुर। कोरोना काल में लोगों ने अवैध व्यापार के नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। ऐसे ही एक मामले में कार में कोविड-19 इमरजेंसी लिखकर गांजा का ...

 


तखतपुर। कोरोना काल में लोगों ने अवैध व्यापार के नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। ऐसे ही एक मामले में कार में कोविड-19 इमरजेंसी लिखकर गांजा का व्यापार करने वाले आरोपी से पुलिस ने खंडहर नुमा मकान से लगभग एक करोड़ का गांजा जब्त किया है। बिलासपुर एसपी के निर्देश पर एसडीओपी रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को उच्च अधिकारियों से निर्देश मिला था कि स्विफ्ट कार जिसमें स्काई हॉस्पिटल लिखा था उसमें गांजा की तस्करी की जा रही है वहीं देर रात को देवरी खमरिया में एक स्विफ्ट कार सीजी 11एम 1778 को जब रोका गया तब वाहन से बिलासपुर मोपका निवासी हरीश साह पिता संतराम साहू 41 वर्ष को गिरफ्तार किया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ़ में मिली जानकारी के आधार पर सुबह तखतपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ग्राम खपरी के खण्डहर नुमा में से पुलिस ने लगभग एक करोड़ का गांजा जब्त किया है। आरोपी ने मकान को 2 वर्ष पहले लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिस स्विफ्ट कार में घूमता था उस पर स्काई हॉस्पिटल बिलासपुर इमरजेंसी कोविड-19 सेवा लिखा था। आरोपी  कार से गांजे की तस्करी करता था। पुलिस ने बताया कि मोपका के उसके घर में होम्योपैथी चिकित्सा का बोर्ड लगा हुआ है। पुलिस को केस में बड़ी सफलता मिलने के बाद उच्च अधिकारियों ने बधाई दी है। आरोपी को कल अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद देवरी खमरिया के पास से ही उठा लिया था। पुलिस लिखा पढ़ी कर आगे की कार्रवाई कर रही है। एसडीओपी रश्मीत कौर चावला और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और यह गांजा कहां से लाता था और कहां का पता था इसकी भी जानकारी ली जा रही है।

No comments