Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

अल्टीमेटम:सात सूत्रीय माँगो को लेकर कांग्रेस ने नगर पालिका को दिया अल्टीमेटम

abernews गरियाबंद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण/शहर गरियाबंद ने आज गरियाबंद नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संध्या वर्मा को सात सूत्री...


abernews गरियाबंद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण/शहर गरियाबंद ने आज गरियाबंद नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संध्या वर्मा को सात सूत्रीय जन समस्याओ को लेकर आवेदन देकर शीघ्र निराकरण करने की माँग किया माँग पर कार्यवाही नही होने पर आगामी 7जून को कांग्रेस कार्यकर्ता, पार्षदों और पदा धिकारियो को लेकर नगर पालिका का घेराव किया जाएगा जिसकी सूचना आज कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान, शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा, और जिला कांग्रेस के महामंत्री नादिर कुरैशी ने दी और उसकी प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को दी है

गौर तलब हो की गरियाबंद मे पक्ष और विपक्ष का टकराव चालू हो गया है कांग्रेस पालिका मे सत्तारूढ़ बी जे पी के कामो का नुक्स निकाल कर सक्रिय हो रही है

जिससे नगर मे राजनीतिक माहौल तैयार हो रहा है उसका दूरगामी परिणाम शायद कांग्रेस के जुझारू पन का लाभ अगले चुनाव मे मिले वही ब्लॉक अध्यक्ष हाफिज खान की सक्रियता कांग्रेस मे जान फूंक कर कार्यकर्ताओ को रिचार्ज कर रही है


प्रमुख माँग

1- बाजार सीमा के अंदर कितने लोग अतिक्रमण कर आज पर्यन्त तक अवैध रूप से काबिज है, उन पर तत्काल कार्यवाही किया जाये ।

2- मुर्गा एवं मटन मार्केट को उसके नवनिर्मित मुर्गा, मटन मार्केट में तत्काल व्यवास्थापित किया जावें ।

3- वार्ड नं.-4 के नालियों का पानी जो कि नालियों के द्वारा नये तालाब में जा रहा उसे आमदी नाला में जोड़ा जाये ताकि गंदा पानी तालाब में ना जाये ।

4- नगर क्षेत्र में बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानांे पर लगाये गये वाॅटर ए.टी.एम. तत्काल चालु किया जाए जिससे गर्मी में राहत मिल सकें ।

5- नगर क्षेत्र के अंदर जल निकास नालियों वार्ड नं.-1 से 15 तक जितने भी खुली नालियाॅ है उसे तत्काल ढका जाये ताकि गंभीर बीमार डेगु, मलेरिया रोग न फैल सकें।

6- बाजार के अंदर जिन-जिन व्यवासियों का दुकान को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ा गया है उन्हें तत्काल अन्यत्र व्यवस्थापन करते हुये कोरोना काल में आर्थिक मदद देते हुये इन व्वासायी भाईयों का मदद किया जावें ।

7- नगर को धुल मुक्त किया जाये ताकि लोगों का जान माल का हानि न हो।

No comments