abernews उत्तर प्रदेश : वाराणसी के लौटूबीर क्षेत्र में आज पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाश घायल हो गए। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बद...
abernews उत्तर प्रदेश : वाराणसी के लौटूबीर क्षेत्र में आज पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाश घायल हो गए। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों की शिनाख्त प्रयागराज निवासी अनिल कुमार और संतोष रावत के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ लूटपाट सहित अन्य आपराधिक आरोपों में प्रयागराज में कई मुकदमें दर्ज हैं। दोनों के आपराधिक इतिहास और उनके घर के पते के बारे में प्रयागराज पुलिस की मदद से पता लगाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि हाल के दिनों में शहर में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज से 2 बदमाशों को चिन्हित किया गया था। सर्विलांस की मदद से यह भी पता लगा कि सभी घटनास्थल पर दो मोबाइल नंबर कॉमन हैं। सर्विलांस की ही मदद से पता लगा कि दोनों बदमाश लौटूबीर क्षेत्र में मौजूद हैं। इसके आधार पर इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय, इंस्पेक्टर सिगरा अनूप शुक्ला, बीएचयू चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ लौटूबीर मे घेराबंदी की गई। अपाचे बाइक से आ रहे दोनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। दोनों के पास से एक देसी पिस्टल और एक तमंचा बरामद हुआ है। दोनों को उपचार के लिए रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया है।
No comments