Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

बेतुके निर्णय,जनता को धोखा और महगाई ही केंद्र सरकार की सात सालों की उपलब्धि : कांग्रेस

abernews राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र सरकार के असफल 7 वर्ष पूरे होने पर आरोपों की झड़ी लगाकर बेतुके निर्...


abernews राजनांदगांव।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र सरकार के असफल 7 वर्ष पूरे होने पर आरोपों की झड़ी लगाकर बेतुके निर्णय से देश मे मची हाहाकार और जुमलेबाजी कर किसानों को खेती के नाम पर युवाओं  को रोजगार के नाम पर धोखा के साथ साथ जनता को महंगाई की मार देने वाली सरकार करार दिया है।

 जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के डोंगरगढ़ विधायक अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ,संसदीय सचिव विधायक मोहला मानपुर इंद्र शाह मंडावी विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शाहिद भाई डॉ थानेश्वर पाटिला,लोकसभा प्रत्याशी भोलाराम साहू राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने संयुक्त रूप से लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया ।

जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल को असफल बताते हुए सिलसिलेवार प्रमाणित नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है जिस पर से जनता का विश्वास उठ चुका है जो सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र को संकल्प पत्र के रूप में जारी किया था उसे ही पूरा करने में वह असफल है देश की जनता आज भी अपने खाते में 15 लाख आने का इंतजार कर रही है किसान अपने आय को दोगुना करने के लिए सरकारी योजना का राह देख रहे हैं पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतें में लगातार हो रही वृद्धि आम जनजीवन को महंगाई की मार दे रही है कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान होने के बाद भी राशि खर्च करने में केंद्र सरकार कोताही बरत रही है आज भी देश की जनता अच्छे दिन के इंतजार कर रही है कोरोना संक्रमण के दौर में पूरी तरह से असफल सरकार मीटिंग व8 निर्देशो से कोरोना की जंग में राज्य सरकारों को मदद देना छोड़ उन्हें उनके हाल पर छोड़ते हुए मोदी सरकार8 अपनी सत्ता लोलुपता के चलते म प्र में सरकार तोड़ने में लगे रहे जिसके कारण प्रथम वेब की आगोश में देश आया उसके बाद बंगाल में सत्ता की चाहत में मस्त रहें जिसके कारण देश दूसरे वेब के चपेट में आया हर मोर्चे पर विफल सरकार की पहचान ही मोदी के नेतृत्व की 7 वर्षीय पहचान है ।

विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने भाजपा की नमामि गंगे के नारे का राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करने के लिए भाजपा को घेरते हुए कहा कि पवित्र गंगा की शुद्धता भी इस सरकार ने नही बचा पाई  लकड़ियों के दामों में बढ़ोतरी के कारण उत्तर क्षेत्र की जनता मृतकों के शवों को गंगा में बहा बहा दिए यह भी मोदी सरकार की विफलता का ही परिणाम रहा है 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज का आज तक कोई अता पता नहीं है ।

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि मोदी सरकार ने 7 वर्षो से जनता को परेशानी में डालने वाली रही है नोटबंदी से किसे फायदा हुआ यह भी देश की जनता पूछ रही है कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता कराने में यह सरकार विफल है जिसके कारण वैक्सीन के सुरक्षा कवच से जनता वंचित हो रही है युवा वर्ग को प्रतिवर्ष 2 करोड रोजगार देने की दंभ भरने वाली भाजपा की पोल देश की जनता के सामने खुल गई है।

 विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने किसान हितों की बातों को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि किसानों की आय 2022 तक दुगना करने की बात करने वाली भाजपा आज तक योजना नहीं बता पाई है खाद के दाम में बढ़ोतरी कर कृषि का लागत मूल्य बढ़ा दिया है तीन कृषि कानून लागू करने वाली सरकार किसी भी परिस्थिति में किसान हितैषी सरकार नहीं हो सकती यदि किसान हितैषी सरकार है तो तीनों कृषि कानून को निरस्त कर छोटे  60 वर्षीय किसानों को पेंशन देने के अपने संकल्प को पूरा करें ।

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कड़े शब्दों में मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पीएम केयर्स फंड से खरीदे गए वेंटीलेटर की गुणवत्ता पर प्रश्न लगाया और कहा कि उन्ही वेंटीलेटर से कई परिवार ने अपने परिजनों को खो दिया डॉलर के बराबर रुपया लाने की बात करने वाली मोदी सरकार स्वयं चिंतन करें कि वे कहां खड़े हैं युवा उद्यमियों को 50 लाख तक कॉलेटरल मुक्त ऋण देने की बात करने वाली भाजपा की सरकार यह बताएं कि इसका लाभ कितने को मिला।

सभी कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में मोदी सरकार की 7 वर्षीय कार्यकाल को देश की जनता के लिए नुकसान प्रद बताते हुए कहे कि  केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के निर्णय से देश की अर्थव्यवस्था भी चौपट हुई है व्यापारी परेशान हुए हैं समावेशी विकास किनारा देने वाली भाजपा सरकार सिर्फ अपने प्रिय उद्योगपतियों और प्रिय पात्रों का ही विकास किया है सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने में लगी है चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम देकर संकल्प जैसे शब्दों का माहौल भी भाजपा ने उड़ाया है वही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में मात्र 2 वर्ष में अपने 36 में से 24 घोषणाओं को पूरा कर जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को साबित किया है और भाजपा को मुद्दों की दिवालियापन में खड़ा कर दिया है भाजपाई बौखलाहट में फर्जी दस्तावेजों का सहारा ले रहे और खुद फंस रहे है।पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता रूपेश दुबे ,महामंत्री पंकज बांधव ,विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश राजेकर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम देवांगन,आसिफ अली, विजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments