गुरूर। कोरोना से जंग जीतना उतना ही ज्यादा जरूरी है जितना कोरोना से बचने के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाना। आमतौर पर कई गांव में लोग वैक्सीन ...
गुरूर। कोरोना से जंग जीतना उतना ही ज्यादा जरूरी है जितना कोरोना से बचने के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाना। आमतौर पर कई गांव में लोग वैक्सीन लगाने को लेकर आगे नहीं आ रहे हैं। जिसके पीछे कई तरह की भ्रांतियां हैं। तो वही वैक्सीन स्वैच्छिक है। इस वजह से सरकार व प्रशासन कोई दबाव नहीं बना सकती। पर लोग भ्रांति वश वैक्सीन लगवाने से पीछे हट रहे हैं। इस बात को भांपते हुए साहू समाज द्वारा पूरे प्रदेश स्तर पर एक अनूठी पहल की गई है। वह यह कि लोगों को समाज के द्वारा अब अलग-अलग आयोजन के जरिए कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस क्रम में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के निर्देश पर जिला साहू संघ बालोद के अध्यक्ष किशोरी साहू के आह्वन पर सभी तहसील साहू संघ के द्वारा अपने-अपने परिक्षेत्र में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं। गांव में इस तरह के आयोजन करके ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने की अनूठी मुहिम छेड़ी गई है। इसके आयोजन कई परिक्षेत्र में शुरू भी हो गए हैं। जैसे कर्मा जयंती पर साहू समाज की महिलाएं कलश धारण करके निकलती हैं और लोगों को समाज की एकता व संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करती है। उसी तरह इस बार भी कलश यात्रा निकल रही है। पर इसमें कोरोना के टीकाकरण को लेकर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। ताकि लोगों की सोच बदले और भी टीकाकरण को लेकर उत्साहित हो और स्वेच्छा से लोग अस्पताल जाकर टीका लगवाएं।
No comments