रोमी सलूजा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाये गये abernews रायपुर । छग जर्नलिस्ट वेलफ़ेयर यूनियन महासमुंद कि जिला स्तरीय बैठक पिथौरा रेस्ट हाउस ...
रोमी सलूजा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाये गये
abernews रायपुर । छग जर्नलिस्ट वेलफ़ेयर यूनियन महासमुंद कि जिला स्तरीय बैठक पिथौरा रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई । जिला स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पूर्व की जिला कार्यकारिणी को भंग कर शनिवार को नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम तथा प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान द्वारा नई जिला कार्यकारिणी का गठन में बसना के युवा पत्रकार प्रकाश सिन्हा को जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन का जिलाध्यक्ष बनाया गया वही पिथौरा के आकाश अग्रवाल को जिला महासचिव नियुक्त किया गया । इसी तारतम्य में रोमी सलूजा को प्रदेश कार्य समिति सदस्य, संतोष पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मयंक गुप्ता एवं लितेश परमार जिला उपाध्यक्ष, शीत गुप्ता, ललित मुखर्जी, ताराचन्द पटेल को जिला सचिव, अनुराग नायक जिला सहसचिव, ख्वाजा इमरान जिला कोषाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य, उत्तर कुमार कौशिक,नारायण दुबे एवम सन्तोष गुप्ता को जिला संगठन सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
जिला स्तरीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए पत्रकार सुरक्षा और सहायता में संगठन हमेशा आगे रहने का वचन दिया। प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान ने यूनियन को मजबूत व सशक्त बनाने हम सभी को मिलकर कार्य करना है। नये संगठन निर्माण किये जाने की आवश्यकता क्यों पड़ी विस्तार से बताते हुए पत्रकार साथियों के हित मे काम करना है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने प्रदेश पदाधिकारियों का आभार जताया।
इस अवसर पर पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष बलराज नायडू बसना ब्लॉक अध्यक्ष देशराज दास अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। बागबाहरा ब्लॉक की जिम्मेदारी रवि सेन को दी गई।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुन्नीलाल अग्रवाल, जाकिर कुरैशी संभागीय उपाध्यक्ष, मुंशीराम प्रधान, बलोदा बाजार जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास, जिला महासचिव इस्माइल खान, संतराम कुर्रे, रमेश सिन्हा, बसंत साव, रोलियर नंदा, प्रकाश पटेल ,दासरथी चौहान, प्रियांशु दीक्षित, लोचन चौहान, लोकनाथ खुंटे, महेन्द्र वैष्णव, हेमंत वैष्णव, जय कुमार सारथी, चन्दशेखर प्रभाकर, रूपानंद साव, पीताम्बर विश्वकर्मा, महेंद्र वैष्णव, बद्री प्रसाद दुबे, प्रदीप शर्मा, सत्य प्रकाश चंद्राकर, अमरनाथ सिंह समेत महासमुंद जिले के पत्रकार उपस्थित थे।
No comments