गरियाबंद। गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन गत 24मई को कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसकी जानकारी उन्होने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिख कर लोगो ...
जिसकी जानकारी उन्होने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिख कर लोगो को जानकारीं देकर संपर्क मे आए लोगो से कोविड टेस्ट कराने की अपील की थी वही वे 24से होम आइसोलेशन मे चले गये कुछ दिन बिताने के बाद वे खुले आम नगर मे घूम रहे और आज 2जून को अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार कार्यक्रम मे मृतक के शव को कंधा भी देने पहुचे जहां समाज के सैकड़ो लोग शामिल थे वही शासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन के तहत 17दिन होम आइसोलेशन का नियम है संक्रमित व्यक्ति 17दिवस एकांत मे रह कर कोरोना से लड़ता है परंतु नगर के जिम्मेदार होने के साथ ही खुद होकर संक्रमित स्थिति मे नगर मे घूम कर अन्य लोगो के जान पर खिलवाड़ कर रहे और कोरोना संक्रमण बढ़ा रहे उक्त आरोप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाफिज खान ने लगाते हुए थाना सिटी कोतवाली मे थाना प्रभारी वेदमती दरियो को एफ आई आर दर्ज करने और कोरोना गाइडलाइन के उलंघन के आरोपी नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के विरुद्ध महामारी अधिनियम के धाराओ के तहत कार्यवाही की माँग की साथ ही उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद जो महामारी इंसीडेंट आफिसर है को भी कार्यवाही करने पत्र दिया है।
कार्यवाही की माँग करने वालो मे ब्लॉक अध्यक्ष हाफिज खान, शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा, कांग्रेस के जिला महामंत्री नादिर खान शामिल थे।
No comments