सक्ती। नगर के पुरेन्हा तालाब के पार बन रहे नगर पालिका के शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण कार्य पर एसडीएम ने दूसरी बार रोक लगा दी है। एसडीएम के आ...
सक्ती। नगर के पुरेन्हा तालाब के पार बन रहे नगर पालिका के शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण कार्य पर एसडीएम ने दूसरी बार रोक लगा दी है। एसडीएम के आदेश अनुसार तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बंद करने का आदेश एसडीएम ने दिया है। विदित हो कि वार्ड क्रमांक 5 में निवास करने वाले कुछ वार्ड वासियों तथा आवेदक भुवनेश्वर यादव के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के तालाबों के संरक्षण के आदेश को लेकर कलेक्टर तथा एसडीएम से आपत्ति दर्ज कराई थी कि तालाब के तट पर 2012 में बेजा कब्जा हटाया गया था। नगर पालिका द्वारा ही तालाब तक होने की बात कह कर बहुत सी दुकानों तथा मकानों को तत्कालीन एसडीएम कार्तिकेय गोयल के नेतृत्व में हटाया गया था, लेकिन इसके बाद 2020 में पुन: नगर पालिका के द्वारा तालाब के तट पर शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। शिकायत के बाद काम पर एसडीएम के द्वारा रोक लगा दी गई थी किंतु 2020 में ही जून के महीने में फिर से रोक हटा दी गई थी। जिसके बाद अब फिर निर्माण कार्य किया जा रहा था। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य डोर लेवल तक पहुंच चुका है। निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद वार्ड वासियों तथा भुवनेश्वर यादव ने कुछ प्रभावितों के साथ मिलकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा कलेक्टर को पत्र लिखकर इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की थी। जिसके तारतम्य में अब एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण पर आगामी आदेश पर्यंत तक रोक लगा दी है।
No comments