राज्य सरकार पर राशन दुकान में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप रायपुर। राशन दुकान में हो रही गड़बड़ी के चलते जिला भाजपा रायपुर सहकारिता प्रकोष्ठ की ज...
राज्य सरकार पर राशन दुकान में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
रायपुर। राशन दुकान में हो रही गड़बड़ी के चलते जिला भाजपा रायपुर सहकारिता प्रकोष्ठ की जिला संयोजक नीलम सिंह एवं सह संयोजक गीता ठाकुर ने पुरानी बस्ती एवं लाखे नगर की राशन दुकान में जाकर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्टाक की जांच भी की। जैसा कि सभी को मालूम है प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जो केंद्र से प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जा रहा है, जो दिवाली तक मिलेगा उसको छत्तीसगढ़ सरकार ना देकर तीन व्यक्ति के बाद चौथे व्यक्ति से 5 किलो अनाज अधिक देती है यहां छत्तीसगढ़ सरकार ने अलग से नियम बनाकर सभी राशन दुकानों में लागू किया है उसी के अनुसार राशन बांटा जा रहा है। परंतु राशन दुकान संचालक भी सरकार से परेशान है क्योंकि उनका जो कमीशन सरकार के द्वारा दिया जाता है, वह समय पर नहीं मिल रहा है और ना ही बारदाने का पैसा। पैसा सन 2019 से रुका हुआ है उनको 2 साल से बारदाने का पेमेंट नहीं मिला है। दुकानदारों का कहना है सिर्फ बार -बार कागजी फॉर्मेलिटी लेते रहते हैं, अभी तक बारदाने का पैसा नहीं मिला है। दुकानदारों का कहना है कि हमको भी तो लॉकडाउन में जरूरत रहती है, पैसे की बड़ी परेशानी होती है। इस तरह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से आम जनता तो परेशान है ही साथ में राशन दुकान संचालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,जिससे अव्यवस्था फैलती है।
No comments