मानसा। पंजाब के मानसा जिले में एक कबाड़ी ने भारतीय सेना के खराब हो चुके हेलिकॉप्टरों को खरीदा है। कबाड़ी ने बोली के जरिए 6 हेलिकॉप्टर खरीदे...
मानसा। पंजाब के मानसा जिले में एक कबाड़ी ने भारतीय सेना के खराब हो चुके हेलिकॉप्टरों को खरीदा है। कबाड़ी ने बोली के जरिए 6 हेलिकॉप्टर खरीदे, जिनमें से 3 बिक गए हैं। इन हेलिकॉप्टर्स में से प्रत्येक का वजह 10 टन है, जिन्हें देखने वालों की लाइन लगी हुई है। पंजाब में कबाड़ के कारोबारी मि_ू कबाड़ी के बेटे डिंपल अरोड़ा ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरसवा एयरबेस से 6 हेलिकॉप्टरों को खरीदा। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कबाड़ी ने इन 6 हेलिकॉप्टर्स के लिए 72 लाख रुपये की कीमत चुकाई। 6 में से 3 हेलिकॉप्टर बिक गए, जबकि 3 अभी बचे हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।खरीदने के कुछ देर बाद ही 3 हेलिकॉप्टर बिक गए, जिन्हें मुंबई में फिल्म प्रॉडक्शन से जुड़े एक व्यक्ति और लुधियाना के होटल कारोबारी ने लिया। हेलिकॉप्टरों को ट्रॉले पर लादकर सड़क मार्ग से लेकर आया गया। बड़ी संख्या में लोग आकर हेलिकॉप्टर के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।
No comments