बेमेतरा। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर 14 जून को बेमेतरा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्त मित्रों ने बढ़ चढ़ ...
बेमेतरा। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर 14 जून को बेमेतरा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्त मित्रों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, नीतू कोठारी, वर्षा गौतम, सरला ठाकुर, संजय तिवारी उपस्थित थे। जिन लोगों ने रक्तदान किया उनमें रामू देवांगन, राजकुमार साहू, प्रीतम वर्मा, नितेश देवांगन, लोकेश राजपूत, फहीम सरीफ, संजय साहू, अजय साहू, डॉ. आशीष राय एवं अन्य रक्त मित्र शामिल थे। विश्व रक्तदान शिविर के अवसर पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा के सिविल सर्जन डॉ. वंदना भेले, डॉ. दीक्षा कश्यप, रखशंदा तरननम मेडिकल लेब टेक्नीशियन, विजय डोरे, कुलेश्वरी साहू काउंसलर, शिखा साहू स्टाफ नर्स व अनीता मधुकर उपस्थित थे। संदीप साहू व प्रेम देवांगन पिछले 5साल से निरन्तर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं इनके जागरूकता के तहत अनेक लोगों ने रक्तदान किया है। पीड़ित मरीजों को सही समय पर रक्त की व्यवस्था कर अनेक पीड़ित मरीजों को नया जीवन दान मिला है। प्रेम देवांगन ने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की कमी की वजह से किसी को अपने जीवन से हाथ धोना ना पड़े। थैलेसीमिया और सिकलिन से ग्रसित बच्चों को हर महीने रक्त की आश्यकता होती है समय पर रक्त ना मिलने पर इन मासूम बच्चों की जान भी जा सकती है । अत: सभी से अपील है कि हर 3 महीने के अंतराल में रक्तदान किया जा सकता है। कृपया रक्तदान अवश्य करें रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है, हार्ट अटेक का खतरा टल जाता है।
No comments