Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

सात सूत्रीय माँगो को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के सैकड़ो सदस्यो ने पालिका घेराव किया,कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

abernews गरियाबंद। नगरपालिका गरियाबंद क्षेत्र के सात सूत्रीय माँगो को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष हाफिज खान और शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा, जिला महामंत्...


abernews गरियाबंद। नगरपालिका गरियाबंद क्षेत्र के सात सूत्रीय माँगो को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष हाफिज खान और शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा, जिला महामंत्री नादिर कुरैशी के नेतृत्व मे आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोपहर 12बजे कांग्रेस भवन से सैकड़ो कांग्रेसियो ने नगरपालिका घेराव करने निकले जिनको पुलिस ने बैरिकेट लगा कर तिरंगा चौक पर रोक दिया कांग्रेसियो ने नगर की जनसमस्याओं को दूर करने मे पालिका अध्यक्ष और पालिका प्रशासन को नाकाम बताते हुए जमकर नारे बाजी की ब्लॉक अध्यक्ष हाफिज खान ने नगरपालिका अध्यक्ष पर हवा हवाई काम की जगह धरातल मे काम कर गरियाबंद का वास्तविक विकास करने को कहा नगर मे बने वाटर A T M, नगर की सीवरेज सिस्टम, धूल मुक्त गरियाबंद, मटन मार्केट का व्यवस्थापन और अतिक्रमण के नाम पर कुछ दिन पूर्व कुछ छोटे व्यवसाई लोगो की दुकान को दुर्भावना पूर्वक तोड़ा गया है को व्यवस्थापन की माँग रखी और नगर के वार्ड 1से पंद्रह तक जिन जल निकास नालियों की ढक्कन खुली है उनको ढकने साथ नालियों की सफाई तत्काल करवाने की माँग प्रमुख रही।
आज कांग्रेस के इस आंदोलन से पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने दूरी बना रखी थी कुछ पार्षद और एलडर्मेन गायब रहे जो चर्चा का विषय रहा आज कांग्रेसियो ने बड़े ही उत्साह के साथ आंदोलन पर रहे जो पूर्णतः सफल रहा।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान ने बताया की हमने पूर्व निर्धारित तिथि पर पालिका और प्रशासन ने माँगो को अनसुनी करने के चलते आज घेराव किया और माँगो को कलेक्टर को सौपा है अगर हमारी जनहित की माँगो पर प्रशासन कार्यवाही नही करती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा अधिकारी लोगो से अपील है आम जनता का काम करे समस्याओ का त्वरित निराकरण करे भूपेश सरकार को बदनाम करने वाले कार्य ना करे अन्यथा इसका भुगतान भुगतना होगा।
नगर पालिका गरियाबंद के सी एम ओ पर ब्लॉक अध्यक्ष ने आरोप लगाया की  माननीय भुपेल बघेल जी ने सी एम ओ की नियुक्ति नगर के विकास एवं गरीबो की सेवा करने के लिये पदस्थ किया परंतु सी एम ओ द्वारा बी जे पी के पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के इशारे पर गरीबो के दुकानो को तोड़ा गया जिससे भूपेश सरकार की छवि खराब किया जा सके और बी जे पी के नेताओ से सरकार व पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर बदनाम करने की कोशिश की गई।

इस आंदोलन मे प्रमुख रूप से संदीप सरकार ज्योति सहानी विमला साहू देवा मरकाम सविता गिरी लता यादव लता यादवमोहम्मद हफीज खान नदीम कुरैशी दिलीप सिन्हा ओम राठौड़, बाबा सोनी सफीक खान, रूपेश साहू अवध राम यादव गेंद राम सिन्हा वेदराम सिन्हा देवेश सिन्हा नंदू गोस्वामी चंद्र भूषण चौहान चंद्रभूषण चौहान अमृत पटेल भानु सिन्हा मुकेश रामटेके घनश्याम शीला ठाकुर नंदनी त्रिपाठी, सविता गिरी लता यादव शगुफ्ता रिजवी सुमन देवांगन जग्गा राठौर पाल यादव असद खान, भागवत पटवा असगर खान हरीश देवांगन गुलशन ठाकुर अलीम खान अमरलाल देवांशी मौजूद रहे।

No comments