मुंबई। महाराष्ट्र में 100 करोड़ की अवैध वसूली का मामला अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला फिलहाल कोर्ट में है। सीबीआई इस मामले की जांच...
मुंबई। महाराष्ट्र में 100 करोड़ की अवैध वसूली का मामला अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला फिलहाल कोर्ट में है। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। सीबीआई एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गई है। जांच एजेंसी ने शिकायत करते हुए कहा कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच में महाराष्ट्र सरकार उनका सहयोग नहीं कर रही है। बतादें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्देश पर ही सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। बॉम्बे हाईकोर्ट में सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार महता पेश हुए। उन्होंने कोर्ट से कहा कि पूरे महाराष्ट्र से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अनिल देशमुख के खिलाफ जांच शुरू की गई थी। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच में सहयोग करने से ही इनकार कर दिया।
No comments