नई दिल्ली। दुनियाभर में आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के एक ट्वीट से विवाद खड़ा...
नई दिल्ली। दुनियाभर में आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऊं के उच्चारण से न तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और न अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी। उनके इस ट्वीट ने योग दिवस के मौके पर अब एक नया मुद्दा छेड़ दिया है। अभिषेक मनु सिंघवी के इस ट्वीट के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने उन्हें तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान। ऐसा कहने वाले लोगों को एक बार योग करना चाहिए तब जाकर उन्हें योग के महत्व का पता चल सकेगा. उनके इस ट्वीट के बाद कई नेताओं की भी प्रतिक्रिया आने लगी है। इसके बाद अभिषेक सिंघवी ने एक और ट्वीट किया और कहा कि योग कोई वर्क-आउट नहीं है, यह एक वर्क-इन है और यह साधना का बिंदु है। उन्होंने कहा कि यह हमें सिखाने योग्य बनाने के लिए, अपने दिलों को खोलने और अपनी जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए है ताकि हम जान सकें कि हम पहले से क्या जानते हैं और क्या हैं हम पहले से कौन हैं।
No comments