abernews गरियाबंद। नगर मे सात सूत्रीय माँगो पर किये माँग पर बौखलाई बी जे पी नेताओ को विकास सिर्फ सोशल मीडिया मे नजर आती है और गरियाबंद का वि...
abernews गरियाबंद। नगर मे सात सूत्रीय माँगो पर किये माँग पर बौखलाई बी जे पी नेताओ को विकास सिर्फ सोशल मीडिया मे नजर आती है और गरियाबंद का विकास धरातल से दूर है पालिका की खुली नाली के चलते सायकल सवार आदिवासी युवक की नाली मे गिरने से मौत हुई कोरोना काल मे बाजार शेड से गरीब व्यवसाई लोगो की दुकान तोड़ दी गयी और बाजार पर अतिक्रमण के नाम पर जो अतिक्रमण हुए है उस पर चुप्पी साध लेते है नगर मे वाटर A T M मशीन शो पीस बनी है नालियों का पानी तालाब को दूषित कर रहा जिसे उचित निस्तारण की माँग जनसमस्याओं और धूल पुर बने गरियाबंद को धूल मुक्त करने की माँग करना और सोई प्रशासन को जागना अगर राजनीत है तो हम विकास की राजनीति करते है उक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष हाफिज खान और शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा ने कही उन्होने कहा की गरियाबंद का विकास फ्लेक्स और सोशल मीडिया मे ही दिखता है वास्तविक धरातल मे नाली बजा बजा रहे, धूल उड़ रहा, अतिक्रमण के नाम पर चुनिंदा लोगो पर कार्यवाही किया जा रहा
बी जे पी नेता अतिक्रमण के नाम पर गरीबो को बीच मे ला कर नगर के कुछ अतिक्रमण करियो को बचाना चाह रहे बड़े व्यवसायी लोगो को बचाने और माहौल गंदा कर ने का कुत्सित प्रयास कर रहे ये कभी सफल नही होंगे
7जून को गरियाबंद नगर के नागरिक स्व्स्फूत होकर घेराव करेंगे और बौखलाए लोग लोगो को गुमराह करने का प्रयास कर रही है
ब्लॉक अध्यक्ष हफीज खान और दिलीप सिन्हा ने कहा की आंदोलन होकर रहेगा और आंदोलन आम जनता और कांग्रेस का कार्यकर्ता सक्षम होकर जनसमस्याओं की लड़ाई लड़ रही जरूरत पड़ी तो लोकपिय विधायक अमितेष शुक्ला जी भी आएगे अमितेष भैया के नाम को घेराव से जोड़ कर इसे अपनी नाकामी दबाने का प्रयास बी जे पी कर रही जो गलत है जनसमस्याओं के लिए लड़ने कांग्रेस का एक कार्यकर्ता काफी है
No comments