तैयारी करने वाले छात्रों को दिलाएंगे फ्री कोचिंग मुंबई। जब कोरोना काल शुरू हुआ था तब मुंबई के दबंग एक्टर साूने सूद ने कई लोगों के खाने-पीन...
तैयारी करने वाले छात्रों को दिलाएंगे फ्री कोचिंग
मुंबई। जब कोरोना काल शुरू हुआ था तब मुंबई के दबंग एक्टर साूने सूद ने कई लोगों के खाने-पीने दवा और उन्हें अपने घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। कई लोगों की उन्होंने मदद की। वहीं लोगों ने भी सोनू सूद का बहुत सम्मान किया और कई लोगों ने उनके नाम से अपना व्यवसाय तक खोल दिया। सोनू सूद को आम जनता भगवान मानने लगी है और सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते। उनकी जितनी तारीफ की जाए कम ही है। बेड की कमी हो या ऑक्सीजन की, किसी को घर पहुंचाना हो या कहीं से कहीं और ले जाना हो, सोनू सूद मदद करने से पीछे नहीं हटते। अब अभिनेता ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति की घोषणा की है। सोनू सूद ने आईएएस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए एक नई पहल संभवम शुरू की है। सोनू ने इसकी घोषणा ट्वीट कर की। उन्होंने लिखा, 'करनी है आईएएस की तैयारी... हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी। संभवम के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं। ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है। साथ ही अभिनेता ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मुफ्त आईएएस कोचिंग स्कॉलरशिप का वादा किया है। ट्विटर पर उनकी पोस्ट के अनुसार, स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून है। जो लोग इस स्कॉलरशिप के इच्छुक हैं वो लोग फाउंडेशन की वेबसाइट www.soodcharityfoundation.org पर जाकर खुद को रजिस्टर सकते हैं। बता दें कि सोनू सूद के सराहनीय कामों को देखते हुए उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करने की मांग उठ पड़ी है। दरअसल केंद्र सरकार ने नागरिकों से पद्म विभूषण सम्मान के लिए सुझाव मांगे थे।
No comments