भाजपा से अजय चंद्राकर का छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फ़ेडरेशन के आंदोलन को समर्थन, कहा- प्रदेश सरकार अपनी फ़िजूलख़र्ची पर रोक लगाकर कर्मचारियों क...
भाजपा से अजय चंद्राकर का छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फ़ेडरेशन के आंदोलन को समर्थन, कहा- प्रदेश सरकार अपनी फ़िजूलख़र्ची पर रोक लगाकर कर्मचारियों के साथ न्याय करे
abernews रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री अजय चंद्राकर ने जुलाई 2019 से लंबित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता के भुगतान की मांग को लेकर आंदोलित छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की है। श्री चंद्राकर ने प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनर्स को जुलाई, 2019 से लंबित 5 प्रतिशत सहित 11 प्रतिशत (कुल 16 प्रतिशत) महंगाई भत्ता देने की मांग को लेकर आंदोलित छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फ़ेडरेशन के साथ न्याय करने पर ज़ोर दिया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार इन कर्मचारियों को महज़ 12 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दे रही है जबकि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाल ही लंबित 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के साथ ही कुल 28 फ़ीसदी महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है। ऐसी स्थिति में प्रदेश के कर्मचारियों को महज़ 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता देना अन्यायपूर्ण है। श्री चंद्राकर ने कहा कि इन संघर्षरत कर्मचारियों को जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्ते के 5 प्रतिशत का तत्काल भुगतान करने की दिशा में प्रदेश सरकार को सकारात्मक पहल करनी चाहिए। कोरोना संक्रमण के आपदाकाल में इन कर्मचारियों-अधिकारियों ने अनथक परिश्रम किया है और शासन उनको अब उनके हक़ का आर्थिक लाभ देकर अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करे। अन्य प्रदेशों की तुलना में छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति बेहतर होने का दावा करने वाली प्रदेश सरकार अपनी फ़िजूलख़र्ची पर रोक लगाकर कर्मचारियों के साथ न्याय करे।
No comments