बालाघाट। मध्य प्रदेश पुलिस ने अंतरराज्यीय नक्सल हथियार सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। शहीद दिवस से पहले नक्सली बड़ा हमला करने की फिराक...
बालाघाट। मध्य प्रदेश पुलिस ने अंतरराज्यीय नक्सल हथियार सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। शहीद दिवस से पहले नक्सली बड़ा हमला करने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। पुलिस ने बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के किन्ही चौकी से सटे जंगल से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनसे एके-47 सहित बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की है. ये हथियार नक्सलियों को सप्लाई किए जाने वाले थे। एंटी नक्सल आईजी मोहम्मद फरीद शापू ने बताया कि इस ऑपरेशन में राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के तस्कर पकड़े गए हैं। ये लोग कई बार नक्सलियों को अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री सप्लाई कर चुके हैं। नक्सली इस विस्फोटक सामग्री से शहीद दिवस पर बड़ा हमला करने की तैयारी में थे।
इन आरोपियों को दबोचा
पुलिस के मुताबिक, नक्सली जुलाई में शहीद सप्ताह दिवस मानते हैं। पकड़े गए आरोपी राजस्थान और मध्य प्रदेश के सिकलीगर से अवैध हथियारों का जखीरा लाते थे। बालाघाट पुलिस ने जिन 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें संजय नाजी भाई चित्रझोडा(निवासी मुंबई),रोहित शिवा भाई बुटानी (मुंबई), घनश्याम शिवलाल आंचले( गोंदिया महाराष्ट्र), विजय जीवन कोरेटी (गोंदिया महाराष्ट्र), शकील खान (कोटा राजस्थान), वाजिद तैथरी(कोटा राजस्थान ), तौसीफ (झालावाड़ राजस्थान), जितेंद्र कुमार अग्रवाल (झालावाड़ राजस्थान ) शामिल हैं।
No comments