कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर दिखती नहीं जान पड़ रही है। मरीजों का आंकड़ा ऊतार-चढ़ाव पर बना हुआ है। वहीं रोजाना हो रही मौतों ने फिर से चिंता...
कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर दिखती नहीं जान पड़ रही है। मरीजों का आंकड़ा ऊतार-चढ़ाव पर बना हुआ है। वहीं रोजाना हो रही मौतों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। जहां कुछ हफ्ते पहले मौतों का आंकड़ा काफी नीचे पहुंच गया था वहीं अब फिर से एकदम से बढ़ गया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,506 नए केस मिले हैं और 895 की मौत हुई है। वहीं, 41,526 मरीज रिकवर हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी डाटा के मुताबिक अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,08,37,222 पर पहुंच गए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 18,43,500 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,08,85,470 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,23,367 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,60,32,586 हो गया है. इसके अलावा देश में कुल एक्टिव केस 4,54,118 हो गए हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,08,040 पर पहुंच गया है।
No comments