Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, January 22

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

गैराज की आड़ में चल रही थी उत्तरप्रदेश को दहलाने की साजिश

सऊदी में रहने के दौरान ही पाकिस्तानी व ईरानियों से बने थे संबंध लखनऊ। लखनऊ से पकड़े गए आतंकवादी गैराज की आड़ में लखनऊ को दहलाने की फिर में थ...


सऊदी में रहने के दौरान ही पाकिस्तानी व ईरानियों से बने थे संबंध

लखनऊ। लखनऊ से पकड़े गए आतंकवादी गैराज की आड़ में लखनऊ को दहलाने की फिर में थे। वे एक गैराज की आड़ में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। उनके घर पाकिस्तानी, अफगानी और ईरानी लोगों का आना-जाना था। जानकारी सामने आई है कि अलकायदा समर्थित संगठन अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े मिनहाज और उसका करीबी शाहिद करीब आठ साल से गैराज की आड़ में आतंकी गतिविधियां को अंजाम दे रहे थे। एटीएस के मुताबिक, काकोरी के बेगरिया निवासी मिनहाज व शाहिद आठ साल पहले सऊदी में रहता था। इस दौरान ही दोनों के संबंध अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरानी लोगों से हुए। वहां से लौटने के बाद दोनों आतंक के कारोबार में लग गए थे। दोनों के पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हुए विस्फोट से संबंध होने की बात सामने आई। इसके बाद एटीएस ने ऑपरेशन कर दोनों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि मिनहाज की पत्नी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में तैनात है। मिनहाज के घर से बरामद एक गाड़ी में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का वाहन पास भी लगा है। एटीएस ने देर शाम को मिनहाज के पिता सिराज, उसकी मां और पत्नी को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ कर रही है। मिनहाज का पड़ोसी शाहिद मूलरूप से उन्नाव का रहने वाला है। मिनहाज व शाहिद ने मिलकर एक गैराज खोल रखा था। सऊदी जाने से पहले गैराज को किराए पर दे दिया था। आठ साल पहले सऊदी से लौटने के बाद दोनों गैराज खुद चलाने लगे। एटीएस के मुताबिक, सऊदी रहने के दौरान ही शाहिद और मिनहाज के अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरानी लोगों से ताल्लुकात हुए। इसके बाद ही दोनों आतंकी गतिविधियों में शामिल हुए। यह बात एटीएस की पूछताछ में सामने आई। इन तीनों देशों के कुछ संदिग्धों से मिनहाज व शाहिद की लगातार बात होती थी।
सिर्फ रात को निकलती थी गाड़ी
मिनहाज व शाहिद के घर के पास पंक्चर बनाने वाले दानिश ने बताया कि वह काफी वक्त से इलाके में दुकान लगा रहा है। उसने बताया कि बरामद एसयूवी को गैराज से बाहर निकलते नहीं देखा। शाहिद रात को कभी-कभार एसयूवी निकालता था। दानिश के मुताबिक, शाहिद अक्सर पुराने टायर की मांग करता था। कई बार गाड़ी गैराज में नहीं होने पर उसने पूछा तो शाहिद टाल देता था।
6 महीनों में बदलते थे गाडिय़ों के टायर
दानिश के मुताबिक, शाहिद और मिनहाज गैराज में खड़ी गाड़ी का टायर छह महीने में बदल लेते थे। इस पर उसे संदेह होता था। दानिश के मुताबिक, शाहिद ने मडियांव इलाके से पुराने तीन टायर खरीदे थे। एक टायर कम होने के कारण उससे संपर्क किया। उससे एक टायर लिया। लेकिन वह उसकी एसयूवी में नहीं लग सका। इसके बाद लौटाने आए तो दानिश ने मना कर दिया, कहा कि गैराज में ही रहने दीजिये जब जरूरत होगी तो मांग लिया जाएगा।
कुछ दिन पहले संदिग्ध पाकिस्तानी आए थे आतंकियों के घर 
एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के घर पर अफगानिस्तान व पाकिस्तान सहित ईरान के लोगों का आनाजाना था। इसमें कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। यही विदेशी संदिग्ध लोगों के जरिए ही आतंक का कारोबार उत्तर प्रदेश में फैलाना चाहते थे। इसके लिए भारी मात्रा में विस्फोटक भी उपलब्ध कराया गया था। कुछ दिन पहले तीन-चार संदिग्ध पाकिस्तानी काकोरी आए थे। उन्होंने पूरी साजिश रची थी। इसके बाद उसी एसयूवी से कश्मीर गए थे जो शाहिद के गैराज से एटीएस ने बरामद की है। इसके बाद से जम्मू कश्मीर व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी एसयूवी के नंबर को एटीएस से साझा किया था। इसके बाद ही दोनों आतंकियों को पकड़ लिया गया।

No comments

योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों संग गंगा में लगाई डुबकी

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के रायपुर आगमन पर राज्यपाल र...

उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ का माना विमानतल में आत्मीय स्वागत

रीवा बायपास कार्य समय-सीमा में करें पूर्ण : उप मुख्यमंत्री श...

मुख्य सचिव श्री जैन ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन स्थल क...

अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क...

30 जनवरी को मनाया जाएगा शहीद दिवस

सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने राष्ट्रीय मतदाता ...

राज्यपाल डेका से केन्द्रीय मंत्री साहू ने की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से केन्द्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया...