भटगांव । ग्राम गिरसा के पास आय के आठ बछड़े सड़क पर मृत मिले, जिन्हें अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की आशंका है। यह हादसा शासन की किसान हि...
भटगांव । ग्राम गिरसा के पास आय के आठ बछड़े सड़क पर मृत मिले, जिन्हें अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की आशंका है। यह हादसा शासन की किसान हितैशी योजना रोका-छेका क्रियान्वयन की कमजोरियों को ीाी उजागर करती है। इससे कृषकों की परेशानी बढ़ गई है। धान की फसल को गाय बछड़े,बैल,चारागाह बना डाले हंै। धान की फसलों को चरने तथा उनके चलने से भारी क्षति पहुंच रही है। किसानों को खेतों की फसल को मवेशियों से बचाना चुनौती जैसा हो गया है। एक ओर गांव-गांव में बने गौठान सूने पड़े हैं, जिसके लिये शासन ने लाखों रुपये खर्च किये हैं कि लावारिस मवेशियों को वहां रखा जा सके। गौ सेवक व विभिन्न समितियों के सदस्य मवेशियों को खुला छोड़ कर निश्चित हो गये हैं। सभी लावारिस गौ समूह दिनभर खेतों में फसल चर रहे हैं और रातों में मुख्य सड़कों में डेरा डाल रहे हैं। खामियाजा ये हो रहा है कि मवेशी दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। गिरसा के पास रात्रि में 8 गाय बछड़े एक साथ मरे पड़े
पाये गये हैं। जबकि वहीं पर 200 मीटर की दूरी पर ही गौठान बना हुआ है
जहां सभी सुविधायें उपलब्ध हैं। प्रशासनिक अधिकारी अगर इस पर ध्यान नहीं देंगे तो किसानों को फसल से हाथ धोना पड़ेगा। साथ ही मवेशियों का दुर्घटनाओं में मौत होना स्वाभाविक हो जावेगा। सड़कों में जगह-जगह मरे मवेशी पड़े मिलेंगे।
No comments