दिल्ली। मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें कल से लागू होंगी. ये बढ़ोतरी सभी प...
दिल्ली। मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें कल से लागू होंगी. ये बढ़ोतरी सभी प्रकार के दूध पर लागू होंगी। दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में बदलाव किया गया था।
मदर डेयरी का टोंड दूध पहले 42 रुपए लीटर मिलता था। नई दरों के लागू हो जाने के बाद अब कल से ये 44 रुपए किलो मिलेगा। इसके अलावा 55 रुपए किलो मिलने वाला फुल क्रीम दूध अब 57 रुपए किलो मिलेगा। वहीं फुल क्रीम का आधा किलो का पैकट जो पहले 28 रुपए का मिलता था वो अब 29 रुपए में मिलेगा। नई कीमत लागू होने के बाद अब एक किलो डबल टोंड दूध 41 रुपए का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 39 रुपए प्रति किलो थी. इसके अलावा डबल टोंड दूध का आधा किलो का पैकेट अब 20 की जगह 21 रुपए में मिलेगा. अगर गाय के दूध के बात की जाए तो पहले एक किलो गाय का दूध 47 रुपए का मिलता था. वहीं अब कीमतें बढऩे के बाद ये 49 रुपए किलो मिलेगा। वहीं पहले 24 रुपए में मिलने वाले आधा किलो गाय के दूध के पैकेट के लिए आपको 25 रुपए चुकाने होंगे।
No comments