देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ 307 ब्लाकों में कांग्रेसजनों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान abernews रायपुर। देश में आसमान ...
देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ 307 ब्लाकों में कांग्रेसजनों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
abernews रायपुर। देश में आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमत, बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस को ब्लाक स्तर आंदोलन के पहले चरण प्रदेश के सभी 307 ब्लाकों में आज प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान महिलाओं ने थाली पीटकर खाद्य सामग्री, खाद्य तेल, रसोई गैस की बढ़ते कीमत का विरोध किया और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई अत्यधिक वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की एवं कई गुना बढ़ चुकी केन्द्रीय उत्पाद शुल्क को कम करने की मांग की गई। विरोध के दौरान महंगाई के विरोध में पाम्पलेट, पोस्टर एवं प्ले-कार्ड के साथ स्थानीय स्तर पर पेट्रोल पंपों में आम जनता से हस्ताक्षर करवाया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोण्डागांव में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित आंदोलन में शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने थाली बजाकर बढ़ते महंगाई के लिये जिम्मेदार मोदी सरकार का विरोध किया एवं पेट्रोल पंप में आम जनता से महंगाई के विरोध में हस्ताक्षर भी कराये।
रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई शहर, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया सहित कांग्रेस के सभी ब्लाकों में कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
14 जुलाई को जिला स्तरीय पर महंगाई के विरोध सायकल यात्रा निकाली जायेगी। 17 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में पैदल मार्च कर महंगाई व ईधनों की कीमतों में की गयी वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर महंगाई पर लगाम लगाने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधीश को सौपा जायेगा।
No comments