नई दिल्ली। बाबा अमरनाथ के भक्त अब घर बैठे उनकी पूजा कर सकेंगे। भक्त अब हवन और प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। पवित्र गुफा में पुजारी ...
नई दिल्ली। बाबा अमरनाथ के भक्त अब घर बैठे उनकी पूजा कर सकेंगे। भक्त अब हवन और प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। पवित्र गुफा में पुजारी श्रद्धालुओं के नाम की पूजा करेंगे और श्राइन बोर्ड की ओर से 48 घंटे के भीतर प्रसाद श्रद्धालुओं को उनके घर पर पहुंचाने के प्रबंध किए जाएंगे। श्रद्धालु हवन और पूजन में लाइव भी जुड़ सकते हैं। श्रद्धालुओं के नाम पर वर्चुअल पूजा और दर्शन के साथ हवन, आनलाइन प्रसाद बुकिंग की सेवा शुरू कर दी गई हैं। श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट shriamarnathjishrine.com पर आनलाइन सेवा को बुक करवाया जा सकता है, जिसमें श्रद्धालुओं को वहां दिए लिक को क्लिक करना होगा। वर्चुअल पूजा या हवन पवित्र गुफा में पुजारी श्रद्धालुओं के नाम से करेंगे और मंत्र श्लोक उच्चारण करेंगे। विशेष वर्चुअल पूजा के लिए श्रद्धालु जियो मीट एप्लीकेशन के जरिए आनलाइन जुड़ सकते हैं। इससे श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के पवित्र शिवलिंग के दर्शन भी कर पाएंगे। श्री अमरनाथ के श्रद्धालुओं को दर्शन के निजी अनुभव करवाने के उद्देश्य से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की विभिन्न आनलाइन सेवाओं को लांच किया। इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि देश विदेश में बैठे शिव भगत इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतिश्वर कुमार ने बताया कि डाक विभाग के सहयोग से 48 घंटों के भीतर श्रद्धालुओं को प्रसाद उनके घर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। जब बुकिंग हो जाएगी तो श्राइन बोर्ड लिंक शेयर करेगा इसमें समय और तिथि पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर श्रद्धालुओं को मिल जाएगा। वर्चुअल पूजा और हवन की व्यवस्था स्लाट के जरिए होगी।
No comments