Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

गिरा बिजली का हाई वोल्टेज तार, किसान और दो बैलों की मौत

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में किसान और दो बौल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार  खेत में बिजली का हा...


धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में किसान और दो बौल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार  खेत में बिजली का हाई वोल्टेज तार टूटकर गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से किसान और उसके दो बैलों की जान चली गई।  यह हादसा उस वक्त हुआ, जब किसान खेत में काम कर रहा था। बिजली का तार सीधे किसान के ऊपर ही गिर गया. जिससे किसान और उसके बैलों की जान चली गई. अब इन मौतों का जिम्मेदार कौन है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है। मृतक किसान की पहचान भखारा निवासी इतवारी राम (62 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोपहर किसान खेत में बियासी करने गया था। खेत में काम के दौरान शाम करीब 4.30 बजे अचानक ऊपर लगा 440 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिर गया। करंट की चपेट में आने से किसान और दो बैल की मौके पर मौत हो गई।
जब आस-पास के लोगों ने किसान को छटपटाते देखा, तो सूचना देकर तुरंत लाइट बंद कराई गई, लेकिन तब तक किसान इतवारी राम और दोनों बैलों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मृतक के बेटे चोवा राम ने भखारा थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरुद भेज दिया है।

No comments