गरियाबंद। जिले में दो नाली और एक कूड़ेदान की चोरी हो गई है। सुनने में यह भले ही अजीब लगे मगर बुरजाबहाल के ग्रामीण इसी बात की शिकायत लेकर दे...
गरियाबंद। जिले में दो नाली और एक कूड़ेदान की चोरी हो गई है। सुनने में यह भले ही अजीब लगे मगर बुरजाबहाल के ग्रामीण इसी बात की शिकायत लेकर देवभोग थाना पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की महिला सरपंच और सचिव ने दो नाली और एक कूड़ेदान के निर्माण के लिए 14 वे वित्त से महीनों पहले 4 लाख रुपये की राशि का आहरण कर लिया है। मगर मौके पर ना नालियां नजर आ रही हैं और ना कूड़ादान दिखाई दे रहा है। नाली और कूड़ेदान की चोरी हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की शिकायत मैनपुर जनपद में की गई थी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए वे अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से नालियों और कूड़ेदान को ढूंढकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि थाना प्रभारी ने शिकायत निर्माण कार्य से जुड़ी होने का हवाला देकर ग्रामीणों को जनपद पंचायत जाने की सलाह देते हुए शिकायत लिखने से मना कर दिया है।
No comments