उज्जैन। लखनऊ में पकड़ाएं आतंकियों से पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर जांच के दिल्ली और लखनऊ इंटेलिजेंट की टीम ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में ...
उज्जैन। लखनऊ में पकड़ाएं आतंकियों से पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर जांच के दिल्ली और लखनऊ इंटेलिजेंट की टीम ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। दिल्ली और लखनऊ से आई इंटेलिजेंट ब्यूरो की टीम महाकाल मंदिर का निरीक्षण करने पहुंची थी. इस दौरान टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा. संदिग्ध मंदिर और आईबी की टीम की फोटोग्राफी कर रहा था। उस पर शक होने पर आईबी और महाकाल मंदिर के होमगार्ड के जवानों ने पकड़ लिया। हालांकि पूछताछ के बाद महाकाल थाना पुलिस ने उसे छोड़ दिया था, लेकिन एक बार फिर उससे पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया है। यह भी जानकारी मिली है कि संदिग्ध युवक भोपाल का रहने वाला है। जो एक विशेष समुदाय का है। हालांकि आईबी की टीम ने उससे पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया, क्योंकि उसे एमपीपीएससी की परीक्षा में शामिल होना था, . लेकिन उज्जैन पुलिस ने संदिग्ध युवक को परीक्षा के बाद एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।
आईबी की वीडियो और फोटो ले रहा था युवक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध युवक दिल्ली और लखनऊ से आई आईबी की टीम जब जांच कर रही थी तो, उनके वीडियो और फोटोग्राफ स ले रहा था. जिस पर स्थानीय पुलिस की नजर पड़ गई. जिसके बाद युवक को आईबी और पुलिस की टीम ने पकड़ लिया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति का फोन चेक करने पर पता चला कि महाकाल मंदिर के अलग-अलग हिस्सों के वीडियो और तस्वीरे भी थीं. सूत्रों ने यह भी बताया कि संदिग्ध युवक के पास जो उसकी आईडी थी वह भी फर्जी पाई गई. युवक ने आईडी के जरिए अपनी पहचान छुपाई थी।
No comments