नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका सामने आया है। लोकसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन ...
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका सामने आया है। लोकसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार डिजिटल हेड और सीनियर प्रोड्यूसर समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को लोकसभा सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट loksabhadocs.nic.in पर जाना होगा। लोकसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जारी इस नोटिफिकेशन में अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वो नोटिफिकेशन को अच्छी तरह एक बार जरूर पढ़ ले और फिर आवेदन करें। नियम के अनुसार किया गया आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। इसके अलावा आवेदन में कोई भी गलती होने पर उसे रद्द कर दिया जाएगा।
इन पदों पर निकली है भर्तियां
लोकसभा सचिवालय ने डिजिटल हेड, सीनियर प्रोड्यूसर, एंकर/प्रोड्यूसर, प्रोड्यूसर, असिस्टेंट प्रोड्यूसर, ग्राफिक्स प्रोमो जीएफएक्स आर्टिस्ट, ग्राफिक्स जीएफएक्स आर्टिस्ट, ग्राफिक्स स्केच आर्टिस्ट, ग्राफिक्स पैनल जीएफएक्स ऑपरेटर, प्रोमो एडिटर, सीनियर वीडियो एडिटर, जूनियर वीडियो एडिटर, स्विचर, सीनियर सोशल मीडिया कंटेंट राइटर, कंटेंट राइटर, सोशल मीडिया हैंडल मैनेजर और वेबसाइट मैनेजर के पदों पर नौकरी निकाली हैं।
योग्यताएं
डिजिटल हेड के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को बी टेक या एमबीए पास होना जरूरी है। इसके अलावा उसके पास दो साल का अनुभव जरूरी है। सीनियर प्रोड्यूसर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार का ग्रेजुएशन जरूरी है। इसके अलावा उसके पास 10 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है. इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य पदों की योग्यता के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।
No comments