नई दिल्ली। अफगानिस्तान में चल रहे हंगामे के बीच भारत के लिए अच्छी खबर आई है। वहां फंसे और भारतीय 120 लोगों को निकाल लिया गया है और सेना का व...
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में चल रहे हंगामे के बीच भारत के लिए अच्छी खबर आई है। वहां फंसे और भारतीय 120 लोगों को निकाल लिया गया है और सेना का विमान उन्हेे लेकर जामनगर पहुंच गया है। तालिबान के कब्जे बाद अफगानिस्तान में भारी अफरातफरी का माहौल है। लोग देश छोडऩे की पुरजोर कोशिशों में हैं और हवाई अड्डे पर बेतहाशा भीड़ है। वहीं इस बीच भारतीय दूतावास के अधिकारी समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। इस विमान से करीब 120 लोगों को सुरक्षित वतन लाया गया है। वहीं इससे पहले देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार अफगानिस्तान संकट पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने साफ किया कि अमेरिकी फौज का यहां से जाने का फैसला बिल्कुल सही था, अफगान सेना ने बिना लड़े ही हथियार डाल दिए। भारतीय दूतावास के अधिकारी समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। इस विमान से करीब 120 लोगों को सुरक्षित वतन लाया गया है। सभी लोग अपने देश पहुंचकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
No comments