abernews रायपुर। वैश्विक महामारी covid 19 कोरोना वायरस के दुसप्रकोप से आप सभी अनिभिज्ञ हैं जिस तरह प्रथम चरण व द्वितीय चरण का प्रकोप देखने ...
abernews रायपुर। वैश्विक महामारी covid 19 कोरोना वायरस के दुसप्रकोप से आप सभी अनिभिज्ञ हैं जिस तरह प्रथम चरण व द्वितीय चरण का प्रकोप देखने को मिला हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने की मंजूरी 2 अगस्त से दे दिया हैं तथा स्कूल खुल भी रहे विद्यार्थी शाला में शिक्षा सत्र 2021-2022 में शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं जिस तरह प्रथम और द्वितीय चरण अपने चरम सीमा पर था उसी तरह तृतीय चरण ज्यादा तेज फैले नहीं इसका भरपूर ध्यान रखा जा रहा हैं। विद्यालय के शिक्षक के साथ साथ विद्यार्थियों से भी एन. एस. यु. आई. के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बात चीत करते हुवे covid 19 के बचाव को समझाते हुवे चर्चा किये।
दाऊ पोशनलाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परस्तराई (धरसींवा) में एन. एस. यु. आई. धरसींवा विधानसभा जिला संयोजक , एन. एस. यु. आई. विधानसभा सचिव देवेंद्र खेलवार ने स्कूल NSUI की टीम के साथ दौरा कर विद्यार्थियों को covid9 कोरोना वायरस के नियम व उससे बचाओ के बारे में बताते हुवे अगर किसी भी छात्र को स्वास्थ्य संबंधित समस्या आता हैं तो छात्र तुरंत अपने शिक्षक एवं पालकगण को सूचित करते हुवे कोरोना टेस्ट करवाते हुवे कोविड 19 के नियमतः घर मे ही पालन करे घबराना नही हैं मेरे दोस्त हसेंगे सोच कर क्योकि आपके चुप रहने से आपके बाकी साथी संक्रमित हो सकते हैं इसलिए नियमतः हाथ धोए 2 गज की दूरी रखे मास्क पहनकर एक दूसरे से बात करे अपने ही स्थान पर बैठे रहें और पढ़ाई करें। विद्यार्थियों के सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर रहें मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग कर रहें हैं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुवे धरसींवा विधानसभा NSUI की टीम जायजा लेने पहुँचे जिसमें विद्याथियों ने सभी चीजों का पालन नियमतः कर रहें हैं शिक्षकगण भी अपने कार्य को भख़ूबी कड़ाई से पालन करते हुवे बच्चों को सही मार्गदर्शन दे रहें हैं।
इस दौरान इनकी रहीं उपस्थिति एन. एस. यु. आई. जिला संयोजक रायपुर सुर्यप्रताप बंजारे , एन. एस. यु. आई.विधानसभा सचिव देवेंद्र खेलवार ,वरिष्ठ कांग्रेसी भगत बंजारे जी, युवा कांग्रेस नेता भेसेज वर्मा जी,स्कूल NSUI अध्यक्ष पिन्टू कोषले, मीडिया प्रभारी धरसींवा ललित गेन्डरे, पंकज बंजारे, सागर चेलक ,रोशन चंद्राकर, तिरिक बंजारे, पाका, काली संत सोनवानी, परमेश्वर लहरे आदि उपस्थित थे।
No comments