नई दिल्ली। विश्व के कुछ बड़े वित्तीय संस्थान एशिया में कोयला से चलने वाले संयंत्रों को बंद करने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं। बीबीसी...
नई दिल्ली। विश्व के कुछ बड़े वित्तीय संस्थान एशिया में कोयला से चलने वाले संयंत्रों को बंद करने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं। बीबीसी की खबर के अनुसार ब्रिटेन की बीमा कंपनी प्रूडेंशियल द्वारा बनाई गई योजना पर एशियाई विकास बैंक और प्रमुख बैंक एचएसबीसी और सिटी बैंक काम कर रहे हैं। एशियाई विकास बैंक ने आशा व्यक्त की है कि इस योजना पर नवंबर में स्कॉटलैंड में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कोप-26 में विचार के लिए तैयार किये जाने की संभावना है। इस योजना का उद्देश्य मानव निर्मित कार्बन उत्सर्जन के सबसे बड़े स्रोत पर नियंत्रण पाना है। इस योजना के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी से कोयले से चलने वाले संयंत्रों को खरीदा जायेगा और उसके बाद इनको जल्दी ही बंद कर दिया जायेगा। एशियाई बैंक को उम्मीद है कि इस प्रायोगिक परियोजना की शुरूआत दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों इंडोनेशिया, फिलिपीन्स और वियतनाम में नवंबर में होने वाले सम्मेलन तक हो जायेगी। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने विश्व में कोयले की मांग चार दशमलव पांच प्रतिशत बढऩे का अनुमान व्यक्त किया है।
No comments