200 और लोगों के एयरलिफ्ट की भी तैयारी नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची हुई है। सभी देश अपने...
200 और लोगों के एयरलिफ्ट की भी तैयारी
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची हुई है। सभी देश अपने-अपने नागरिकों को वहां से निकालने में लगे हैं तो तालिबान के खौफ से अफगानी भी देश छोडऩा चाहते हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक 85 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के विमान ने काबुल से उड़ान भरी है। काबुल में फंसे लोग तालिबान से इस कदर खौफ खाए हुए हैं कि सड़क पर कोई गाड़ी नजर आते ही वे बाथरूम की तरफ दौड़ पड़ते हैं। घरों की लाइट और मोबाइल फोन बंद कर वे खुद को बाथरूम में कैद कर लेते हैं। बच्चों की आवाज न सुनाई दे, इसलिए उनके मुंह पर कपड़ा बांध देते हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक काबुल में फंसे एक परिवार के रिश्तेदार ने ये हाल बयां किया है। इस परिवार के दो लोगों का तालिबान ने बीते सालों में कत्ल कर दिया था। ऐसे में तालिबान की आहट सुनते ही पूरा परिवार बुरी तरह डर जाता है। काबुल में फंसे ऐसे परिवारों के जो रिश्तेदार दूसरे देशों में हैं, वे अपनी-अपनी सरकारों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। काबुल से भारतीयों को एयरफोर्स के विमानों में लाया जा रहा है। पिछले मंगलवार को 120 से ज्यादा लोगों की ग्लोबमास्टर सी-17 से वतन वापसी हुई थी। इनमें काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी, आईटीबीपी के जवान और अन्य लोग शामिल थे। इससे पहले सोमवार को भी 45 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया था।
No comments