abernews रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के 75 वे वर्षगांठ पर आज आम आदमी पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिला व ब्लाक स्तर तक लगभग 450 स्थानों पर झंड...
abernews रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के 75 वे वर्षगांठ पर आज आम आदमी पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिला व ब्लाक स्तर तक लगभग 450 स्थानों पर झंडा वंदन कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मिठाइया बाट खुशियां मनाई गई ।
इस पवन पर्व के शुभावसर पर प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सभी प्रदेश वासियों के नाम भाईचारा बनाये रखने व भारत की एकता व अखंडता को बनाये रखने की कामना करते हुए कहा कि यही एकता और भाईचारा हमारे देश की पहचान है इसे हमे आज बनाये रखने की बेहद आवश्यकता है क्योंकि आज जिस प्रकार हमारे भाईचारे पर लगातार हमले हो रहे है वो बेहद ही चिंताजनक है इसे बचाये रखने हमारी प्रमुख जिम्मेदारी होनी चाहिए ।
आज के झंडा वंदन के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रानवाही में शामिल रहे, लल्ली राम गावड़े ने ध्वजारोहण किया जिसमे विशेषरूप से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश नुरेटी एवं बूथ कमेटी के उपस्थित साथियों के साथ झंडा फहराया,
प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल के नेतृत्व में रायपुर प्रदेश कार्यालय में झंडा फहराया गया जिसमें मुख्यरूप से रायपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशि संदीप तिवारी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अज़ीम खान, प्रदेश प्रवक्ता अनुषा जोसेफ, जिला सचिव एकांत अग्रवाल,CYSS प्रदेश अध्यक्ष अन्यतम शुक्ला, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अंकित जैन, संदीप नापित,हरविंदर सिंह,अनवर अंसारी,बलवंत सिंह, अरुण सिंह,संजय गुप्ता,सुधांशू बैनर्जी, जितेंद्र मंडावीसन्नी सिंग नीरज चंद्रकार,उमेश प्रसाद जायसवाल, प्रकाश चक्रधारी,अश्वनी तिवारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रमिक विकास संगठन (संबंधित आम आदमी पार्टी) द्वारा राज्य के विभिन्न जगहों में झंडा उत्तोलन का कार्यक्रम किया गया , भिलाई में भी झंडा उत्तोलन माननीय रमेश मारकंडे प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमिक विकास संगठन के कर कमलो द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में माननीय प्रफुल्ल बैस संगठन मंत्री आम आदमी पार्टी , सुब्रत विश्वास प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक विकास संगठन , कमल नारायण कमरिया सचिव भिलाई स्टील प्लांट, तमाल कुमार दास प्रदेश कोषाध्यक्ष, तथा भिलाई के गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रही स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर सभी ने संकल्प लिया एक दिया शहीदों के नाम आज शाम अपने अपने घरों में प्रज्वलित करेंगे।
No comments