abernews . इंडियन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण न सिर्फ़ प्रोफ़ेशनल लेवल पर इतनी डेडिकेटेड हैं बल्कि वह निजी जीवन में भी समय-समय पर अपने परिवार के...
abernews . इंडियन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण न सिर्फ़ प्रोफ़ेशनल लेवल पर इतनी डेडिकेटेड हैं बल्कि वह निजी जीवन में भी समय-समय पर अपने परिवार के लिए वक़्त निकालना बखूबी जानती हैं।
बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्री होने के बावजूद दीपिका यह सनुचित करती हैं कि वह कुछ खास मौकों पर अपने परिवार के साथ वक़्त अवश्य बिताएं, यही वजह है कि साल की शुरुआत में ही वह अपने कैलेंडर पर उन ख़ास दिनों को मार्क देती है जब वह उनके साथ वक़्त बिताने के लिए बैंगलोर का रुख करती हैं। इन खास दिनों में फैमिली मेंबर्स का जन्मदिन और गणपति व दीवाली जैसे त्यौहार शामिल हैं।
ऐसा ही एक ख़ास अवसर 14 अगस्त को है क्योंकि इस दिन उनकी माँ का जन्मदिन है और इसलिए उनके साथ व अपने पिता और बहन के साथ कुछ कीमती वक़्त गुज़ारने के लिए दीपिका जल्द ही बैंगलोर के लिए उड़ान भरेंगी। करीबी सूत्र की माने तो, इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक पारिवारिक डिनर का आयोजन किया गया है, साथ ही अपने इस शॉर्ट ट्रिप में जितना हो सके दीपिका उतना उनके साथ वक़्त बिताना चाहती हैं।
No comments