Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

राजधानी रायपुर में खुला तथास्तु एकेडमी कोचिंग सेंटर

abernews रायपुर। मध्यप्रदेश रीवा का लोकप्रिय तथास्तु एकेडमी कोचिंग सेंटर अब रायपुर में खुला। एकेडमी के संस्थापक निदेशक रणवीर ने बताया की तथा...


abernews रायपुर। मध्यप्रदेश रीवा का लोकप्रिय तथास्तु एकेडमी कोचिंग सेंटर अब रायपुर में खुला। एकेडमी के संस्थापक निदेशक रणवीर ने बताया की तथास्तु एकेडमी की शुरूआत सन 2004 में हुई थी। हम छात्रो को प्रतियोगी परीक्षाओं  जैसे रेलवे, बैकिंग, एनडिए, एसएससी/ पीएससी,एमबीए आदि  हेतु अंग्रेजी भाषा की कोचिंग प्रदान करते हैं साथ ही अंग्रेजी में बातचीत करने की कला का प्रशिक्षण देते है। और आईसीएससी/ सीबीएससी / सीजी बोर्ड के कक्षा 3से 8वीं तक के बच्चो को भी कोचिंग प्रदान करते है। ज्ञात हो की रीवा में सैकड़ों छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में चयनित करा कर देश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने का कार्य रणवीर सिंह एवं उनकी टीम ने किया है। तथास्तु एकेडमी ने अपना विस्तार करते हुये छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रायपुरा चौक के पास अग्रोहा कालोनी में ब्रांच शुरू की है। स्कूली छात्रों को विशेष रूप से कोचिंग प्रदान करनें में इंजीनियर लतिका सिंह का विशेष योगदान है। संस्था ने कोविड महामारी में स्कूली छात्रों की  समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए विशेष प्रशिक्षण पैकेज बनाया है जो पूर्णत: कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। संस्था ने छात्रो के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की है ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। इसके अलावा संस्था आनलाइन कोचिंग की भी सुविधा प्रदान करती है। आगे संस्थापक रणवीर सिंह ने बताया की गरीब एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों पैसे के आभाव में अच्छी शिक्षा हासिल नही कर पाते जिससे उनका भविष्य खराब तो होता ही है साथ ही देश को भी हानी होती है। इस हेतु गरीब एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराना संस्था के मख्य उद्देश्य में शामिल है। साथ ही तथास्तु एकेडमी नें कोरोना से पीड़ित परिवारों की मदद हेतु ऐसे विद्यार्थियों फ्री कोचिंग उपलब्ध कराने का निश्चय किया जिनके अभिभावक की मृत्यु कोरोना महामारी से हुई है।

 

1 comment

  1. Aber news is really a very useful platform to get connected with the latest news across the country.

    ReplyDelete