abernews राजनांदगांव । जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि किसानों के हित में मोदी सरकार का एक औ...
abernews राजनांदगांव । जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहा कि किसानों के हित में मोदी सरकार का एक और निर्णय उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक निर्णय से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई है। रवरीफ विपणन वर्ष 2021, 2022 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार ने घोषित किया है। तथा आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दी है जो इस प्रकार है। फसल धान सरकार ने इसमें ₹72 की बढ़ोतरी की वर्तमान 2021 वह 2022 मैं समर्थन मूल्य 1940 रूपए, धान मोटा 1960, रुपया ज्वार हाइब्रिड 2738 रूपिया, ज्वार मालदडी 2758 रुपया, बाजरा 2250 रूपिया, रागी 3377 रुपया, मक्का 18 70 रुपया, तुर अरहर 63 00 रुपया, मुंग 7275 रुपया, उड़द 6300 रुपया, मूंगफली 5550 रुपया, सूरजमुखी 6015 रुपया, सोयाबीन 3950, तिल 7307 रुपया, रामतील 6930 रुपया, कपास 5226 रुपया, कपास लंबा 5250 रुपया देश के प्रधानमंत्री ने किसानों के हित में सभी फसलों पर मूल्य में बढ़ोतरी की है जिससे किसान का जीवन स्तर पहले से बेहतर होगा। वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण लिया गया है किसान अपनी उपज देश की किसी भी मंडी में बेच सकता है जिसके लिए किसानों को अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। वर्मा जी देश के प्रधानमंत्री तथा उनके मंत्रिमंडल के द्वारा लिए गए निर्णय क्या स्वागत करते हैं।
No comments